लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हाथों में भांग, धतूरा, बेल पत्र और मन में शिव का नाम लिए लंबी कतारों मे खड़े ये श्रद्धालू और शहर में उत्सव का माहौल। ये तस्वीर है संगम नगरी इलाहाबाद की। शिवरात्रि पर मन में शिव के दर्शन की चाह लिए भक्त सुबह का सूरज उगने से पहले ही मंदिरों के बाहर खड़े हो गए। जब समय पर मंदिर के कपाट खुले तो एक-एक कर शिवलिंग पर भांग, धतूरा, बेलपत्र और दूध चढ़ाकर सबने भगवान शिव से अपने और परिवार की सुख शांति और समृधि की कामना की।