दुनिया समेत भारत में अब तक कोरोना के कई वैरिएंट सामने आ चुके हैं। सार्सकोव-2 से इसकी शुरुआत हुई थी। इसके बाद इसके अलग-अलग तरह के कई वैरिएंट आ चुके हैं। भारत में जहां, पहली लहर में सार्सकोव-2 ने लोगों को अपना निशाना बनाया था, वहीं दूसरी लहर यानि कि डेल्टा ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया था और अब तीसरी लहर यानि ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर शुरु हो गया है
Next Article
Followed