Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nitish Cabinet Meeting: 6 major decisions of the government including the target of providing employment to 1
{"_id":"692571aa810a9abeb9018fd3","slug":"nitish-cabinet-meeting-6-major-decisions-of-the-government-including-the-target-of-providing-employment-to-1-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nitish Cabinet Meeting: Bihar के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य समेत सरकार के 6 बड़े फैसले।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nitish Cabinet Meeting: Bihar के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य समेत सरकार के 6 बड़े फैसले।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 25 Nov 2025 02:36 PM IST
Link Copied
बिहार में NDA के नेतृत्व में नई सरकार आज अपनी पहली कैबिनेट की। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए।बिहार चुनाव में बंपर जीत के बात नीतीश सरकार के मंत्रीमंडल की पहले बैठक हुई है, जिसमें नीतीश कुमार ने आने वाले अगले 5 साल में अपने कामों एक ब्लू प्रिंट दे दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 25 मंत्री शपथ लेकर अपने-अपने कामों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. नीतीश ने बैठक के बाद कहा कि बिहार सरकार ने अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए न्यू ऐज इकोनॉमी, टेक्नोलॉजी हब और नए उद्योगों की योजना बनाई गई है. इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है. इसके बाद मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योग और रोजगार पर पूरा फोकस कर रही है। हमारी प्राथमिकता बिहार में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो। अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार के लक्ष्य को प्राप्त करना प्राथमिकता है। नीतश ने बताया कि सात निश्चय-2 के तहत 2020-25 के बीच पहले ही 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है.
नई सरकार बनने के तुरंत बाद उद्योगों को बढ़ावा देने का काम तेज कर दिया गया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को न्यू ऐज इकोनॉमी का केंद्र बनाने के लिए राज्य से जुड़े बड़े उद्यमियों और विशेषज्ञों के सुझाव पर नीतियां बनाई जाएंगी. साथ ही बताया कि बिहार को वैश्विक बैक-एंड हब और ग्लोबल वर्कप्लेस के रूप में स्थापित करने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है. युवा आबादी को ताकत बनाते हुए बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक्नोलॉजी हब बनाने का प्लान है. इसके लिए डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी की स्थापना की जाएगी. नीतीश कुमार ने दावा किया कि अगर बिहार के युवा मानव संसाधन को सही दिशा मिली, तो राज्य देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला राज्य बन सकता है.उन्होंने कहा कि बिहार को पूर्वी भारत नया टेक हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क को मंत्री परिषद् ने स्वीकृति दे दी। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में नई चीनी मिलों की स्थापना एवं पुरानी बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू करने हेतु नीति एवं कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही राज्य के सभी प्रमुख शहरों को बेहतर एवं सुंदर बनाने की योजना पर कार्य करने हेतु तैयारी एवं नई तकनीकों का उपयोग कर राज्य को अग्रणी बनाने हेतु बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना की जाएगी।
राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमलोगों की प्राथमिकता रही है। सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया गया है। अगले 5 वर्ष (2025-30) में हमलोगों ने एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि आबिहार के प्रमुख शहरों की बढ़ती जनसंख्या, मास्टर प्लान आधारित विकास की अपरिहार्यता एवं भविष्य के जनसंख्या दबाव, शहरों की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए राज्य में नियोजित, पर्यावरण-सम्मत एवं आधुनिक टाउनशिप के विकास की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राज्य में सुनियोजित एवं गुणवत्ता युक्त शहरी विकास हेतु 11 शहरों यथा-09 प्रमंडलीय मुख्यालय शहर, सोनपुर एवं सीतामढ़ी (सीतापुरम) में नये सैटेलाईट टाउनशिप या ग्रीनफिल्ड टाउनशिप के विकास के सैद्धान्तिक सहमति तथा प्रस्ताव तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिससे राज्य में सैटेलाइट टाउनशिप या ग्रीनफिल्ड टाउनशिप का विकास किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।