रविवार को यूपी के महासंग्राम में तीसरे रण के जमकर मतदान हुआ, इसबीच फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर हमला करते रहे।। पीएम ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने जनता के पैसों को अपनी सरकार के बिना किए काम के प्रचार-प्रसार में झोंक दिया और एक डूबती नाव को बचाने के लिए दूसरी डूबती नाव पर सवार लोगों का हाथ थामा। मोदी ने सवाल किया कि जब ईद पर बिजली आती है तो दीवाली पर क्यों नहीं? जिस गांव में कब्रिस्तान बन सकता है, वहां श्मशान क्यों नहीं?