Hindi News
›
Video
›
India News
›
Shariq Sata Property Seizure: Shariq Sata's property worth crores seized
{"_id":"6970a8fbbf3dfbd4db093049","slug":"shariq-sata-property-seizure-shariq-sata-s-property-worth-crores-seized-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shariq Sata Property Seizure: शारिक साटा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shariq Sata Property Seizure: शारिक साटा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 21 Jan 2026 03:52 PM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में अब सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस बवाल के मुख्य साजिशकर्ता बताए जा रहे दीपा सराय निवासी शारिक साटा की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के अनुसार शारिक साटा की संपत्ति को अटैच किया गया है। यह संपत्ति शहर के सबसे महंगे इलाकों में स्थित है। चार मंजिला इस इमारत में केवल उसी हिस्से को कुर्क किया गया है, जो फरार आरोपी शारिक साटा की मिल्कियत में था। रेवेन्यू डिपार्टमेंट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई पूरी की।
दरअसल, शारिक साटा लंबे समय से फरार है और कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। इसी वजह से उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 के तहत तीन रिपोर्ट दर्ज की गई थीं। आरोपी की लगातार गैरहाजिरी के चलते कोर्ट ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया, जिसके बाद अब यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे जिले को हिला दिया था। इस बवाल में गोलीबारी हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, चार मामलों में ही हत्या की एफआईआर दर्ज की गई, क्योंकि एक मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया था। इस हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर भी गोलियां चलाई गई थीं, जिससे हालात और गंभीर हो गए थे।
एसपी के मुताबिक, शारिक साटा के खिलाफ मुख्य अपराध संख्या 340/24 और 306/24 के तहत हत्या की साजिश, दंगे की साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। जांच में सामने आया कि साटा के गिरोह के सदस्य मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस ने बवाल के दौरान फायरिंग की थी। इन तीनों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है और इनमें से मुल्ला अफरोज के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शारिक साटा दुबई में बैठकर अपना आपराधिक नेटवर्क चला रहा था। वह देश का कुख्यात वाहन चोर है और उस पर हथियारों की तस्करी, सोना तस्करी और नकली नोटों के कारोबार जैसे गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं। इतना ही नहीं, शारिक साटा के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में रहने के भी इनपुट मिले हैं। दिल्ली में भी उसके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। अब संभल पुलिस के रिकॉर्ड में उसे आधिकारिक तौर पर भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गुर्गों ने खुलासा किया कि शारिक साटा ने ही उन्हें हथियार मुहैया कराए थे। वही हथियार बाद में बवाल के दौरान इस्तेमाल किए गए। पुलिस ने इन हथियारों को भी बरामद कर लिया है।
जामा मस्जिद हिंसा के बाद जब मामला एसआईटी को सौंपा गया, तब जांच की दिशा पूरी तरह बदल गई। जांच के दौरान मस्जिद के पिछले हिस्से की गली से ‘मेड इन पाकिस्तान’ और ‘मेड इन अमेरिका’ के कारतूस के खोखे बरामद हुए। इसके बाद फॉरेंसिक और विशेषज्ञ टीम को जांच में शामिल किया गया। सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ी, तो शारिक साटा और उसके गिरोह की भूमिका पूरी तरह उजागर हो गई।
एसपी का कहना है कि यह सिर्फ दंगा नहीं था, बल्कि पुलिसकर्मियों की हत्या और पूरे शहर में कर्फ्यू लगाने की साजिश रची गई थी, ताकि संभल का माहौल पूरी तरह बिगाड़ा जा सके। यह पूरी साजिश विदेश में बैठकर रची गई और फिर स्थानीय गुर्गों के जरिए उसे अंजाम देने की कोशिश की गई।
अब शारिक साटा की संपत्ति कुर्क होने के साथ ही पुलिस और एजेंसियां उसे भारत लाने और आगे की कानूनी कार्रवाई तेज करने की तैयारी में जुट गई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।