देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को भारतीय संविधान की रक्षा की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत तमाम मेहमान मौजूद थे। राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ के बाद अपने भाषण में कहा कि जिस पद का गौरव डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्लि राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया है, उस पद पर रहना मेरे लिए गौरव की बात और जिम्मेदारी का एहसास करा रहा है। मेरे लिए ये भावुक क्षण है।