यूपी के महासंग्राम के तीसरे रण में अवधवासियों ने खुलकर मतदान किया। तीसरे चरण में 61.16 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि, तीसरे चरण में वोटिंग का ग्राफ नीचे आया है। पहले चरण में 64.2 फीसदी मतदान हुआ था जबकि, दूसरे चरण में 65 फीसदी वोटिंग हुई थी। चौथे चरण के मतदान 23 फरवरी को होने हैं।