यूपी के कानपुर की रहने वाली लता देवी दिवाकर ने घर में शौचालय बनवाने के लिए अपना मंगलसूत्र बेच दिया। शौचालय न होने की वजह से परिवार को काफी दिक्कतें होती थीं। पीएम मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से प्रेरित होकर लता ने घर में शौचालय बनवाने की सोची। लता का कहना है, शौचालय मूल जरूरत है जो आभूषण से बढ़कर है।
Followed