Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Employees dance on Patli Kamariya song in ICU of Datia District Hospital ward boy suspended
{"_id":"639eaf79f4c9bc3f6e25014b","slug":"employees-dance-on-patli-kamariya-song-in-icu-of-datia-district-hospital-ward-boy-suspended","type":"video","status":"publish","title_hn":"Datia: जिला अस्पताल के ICU में पतली कमरिया गाने पर कर्मचारियों का डांस, वॉर्ड बॉय निलंबित, देखें वायरल वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia: जिला अस्पताल के ICU में पतली कमरिया गाने पर कर्मचारियों का डांस, वॉर्ड बॉय निलंबित, देखें वायरल वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 18 Dec 2022 02:28 PM IST
दतिया जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कर्मचारियों द्वारा फिल्मी गाने पर ठुमके लगाए जाने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन ने हरकत में आते हुए कर्मचारियों पर कार्रवाई की, जिसमें अस्पताल के वॉर्ड बॉय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं अस्पताल में लगे कंपनी के सुरक्षा गार्डों पर कार्रवाई करने के लिए कंपनी को पत्र जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में वॉर्ड बॉय और कुछ गार्ड 'पतली कमरिया' गाने पर ठुमके लगा रहे थे। वीडियो में वॉर्ड बॉय चतुर्भुज शुक्ला, दिलीप और रविंद्र यादव सहित तीन गार्डों के साथ जमकर नाच रहे हैं, जहां यह वीडियो बनाई गई,वह आईसीयू के पास है। अस्पताल के आसपास शोर-शराबे पर प्रतिबंध रहता है। ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी मरीजों का आना जाना हर समय रहता है। इसके बावजूद कर्मचारी संवेदनशील जगह पर वीडियो बनाकर मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिख रहे वॉर्ड बॉय चतुर्भुज शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. के सी राठौर ने सिक्योरिटी कंपनी को पत्र जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
इस मामले में जिला सिविल सर्जन डॉ केसी राठौर का कहना है कि संवेदनहीन मामला है, अस्पताल का वॉर्ड बॉय चतुर्भुज शुक्ला डांस करता हुआ नजर आ रहा है, जिसे तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही गार्ड को हटाने के लिए पत्र कंपनी को भेज दिया है। बता दें, इस वीडियो में पतली कमरिया बोले हाय हाय.. तिरछी नजरिया बोले हाय हाय...वाले गाने पर सभी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डांस करने का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद स्वास्थ विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।