Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Treasure found in the field 500 years old coins found in Damoh, symbols of Hinduism are made on copper metal
{"_id":"63f1af0e6a924eb8f809d2d8","slug":"treasure-found-in-the-field-500-years-old-coins-found-in-damoh-symbols-of-hinduism-are-made-on-copper-metal-2023-02-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"खेत में मिला खजाना: दमोह में मिले 500 वर्ष पुराने सिक्के, कॉपर धातु के कॉइन पर बने हैं हिंदू धर्म के चिन्ह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेत में मिला खजाना: दमोह में मिले 500 वर्ष पुराने सिक्के, कॉपर धातु के कॉइन पर बने हैं हिंदू धर्म के चिन्ह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Mon, 20 Feb 2023 10:39 AM IST
दमोह जिले के हटा जनपद के मादो गांव में सड़क निर्माण के लिए खोदी जा रही मिट्टी में सैकड़ों वर्ष पुराने सिक्के मिले हैं। जानकारी के अनुसार मादो से चंदेना सड़क मार्ग का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए सुदामा लोधी के खेत से मिट्टी खोदी जा रही थी। खुदाई दौरान सड़क पर यह सिक्के पाए गए। खुदाई के दौरान मिले सिक्के ग्रामीण अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से खेत में खुदाई के दौरान धातु के सिक्के मिल रहे हैं, जिस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा है।
मादो गांव में मिले सिक्के कॉपर धातु के हैं। सिक्कों को ग्रामीणों ने साफ कर के देखा तो सिक्कों पर अरबी भाषा में लेख लिखा पाया गया है। इसके अलावा कुछ सिक्के में स्वस्तिक, त्रिशूल भी बने हैं। अरबी भाषा के कारण इन सिक्कों को मुगल काल और हिंदू धर्म चिन्हों के बने होने के चलते गोंडवाना काल से जोड़ा जा रहा है। लगभग 1520 से 1542 ईसवीं तक गोंडवाना शासन के शासक संग्राम शाह ने मडियादो में शासन किया था।
इतिहासकारों के अनुसार कॉपर धातु के सिक्के मुगल युग में प्रचलित थे। वहीं, दूसरी ओर सिक्कों की सरंचना गोंडवाना शासन में प्रचलित सिक्कों से मिलती हुई मानी जा रही है। मडियादो में गोडवाना शासन था, जिसके शासक संग्राम शाह थे। मिले सिक्कों की संरचनाएं उस समय प्रचलित मुद्रा से मिल रही है।
पुरातत्व विभाग के रानी दमयंती संग्रहालय के परिचायक सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि जो मुद्राएं मिली हैं, इस पर अरबी भाषा में लिखावट है। उसे देखकर लगता है की यह 15 वीं और 16 वीं शताब्दी की मुद्राएं हैं। उन्होंने बताया कि यह मुद्राएं अभी ग्रामीणों के पास ही है कलेक्टर के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।