देशभर में बढ़ती कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र से बेहद डराने वाली खबर है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू में करना मुश्किल हो रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को ही ओमिक्रॉन वैरीएंट के 133 नए मामले आए जोकि कुल मिलाकर 1009 तक पहुंचते हैं।रात 11 से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही नई नियमावली के अनुसार रविवार रात 12 बजे से यह लागू हो जाएगा।
नई नियमावली के अनुसार रात 11 से सुबह 5 बजे तक सिर्फ जरूरी काम के लिए लोग घर से बाहर निकलेंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे।
स्विमिंग पूल, वैलनेस सेंटर, ब्यूटी सलून भी पूरी तरह से महाराष्ट्र के हर इलाके में बंद रहेंगे। विवाह समारोह की करें तो यहां सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने के निर्देश हैं। इसके अलावा अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं। निजी कार्यालय थिएटर शॉपिंग मॉल पचास फ़ीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे और सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज ली है।
मैदान, उद्यान पूरी तरह से बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने नए प्रतिबंधों को लागू करने की तैयारी की है।
Next Article
Followed