लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जींद के लक्ष्मी नगर में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए बेटी के शव सहित प्रदर्शन कर रहे परिजनों के साथ ही डीएसपी भिड़ गए और विवादित बयान दे डाला। परिजनों ने सवाल उठाया कि बेटियां ही सुरक्षित नहीं है। इस पर डीएसपी कप्तान सिंह भड़क गए। वीडियो में वे साफ कह रहे हैं कि ‘सगाई हमने कराई थी कि कै, रिशेतदार तो थारे ही होंगे। तमने देखभाळ के कर्या होगा रिश्ता। लड़की का रिश्ता कौण सा पुलिस ने या सरकार ने थोड़े ही करवाया था। इस पर परिजन भड़क गए तो डीएसपी बोलते हैं ‘आराम तै बात कर गुलाम नहीं हूं थारा।