Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : In the BJP active conference in Tohana of Fatehabad, Babli again reflected the pain of defeat, targeted Subhash Barala
{"_id":"67f63085798fac2cad0b7549","slug":"video-in-the-bjp-active-conference-in-tohana-of-fatehabad-babli-again-reflected-the-pain-of-defeat-targeted-subhash-barala-2025-04-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में भाजपा सक्रिय सम्मेलन में बबली ने फिर झलका हार का दर्द, सुभाष बराला पर साधा निशाना","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में भाजपा सक्रिय सम्मेलन में बबली ने फिर झलका हार का दर्द, सुभाष बराला पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने एक सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, पूर्व विधायक फतेहाबाद चौधरी दुदाराम, और वरिष्ठ नेता भारत भूषण मिड्ढा उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पहुंचे पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार का दर्द जाहिर किया और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया।
बबली ने कहा कि प्रवीण जोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें जिला अध्यक्ष के रूप में पदभार सौंपा।
वहीं, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत भूषण मिड्ढा के संबोधन का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी में सबसे पहले राष्ट्र को, फिर पार्टी को और अंत में खुद को देखना चाहिए, लेकिन टोहाना में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पार्टी ने सब कुछ दिया, फिर भी वे पार्टी को पार्टी नहीं मानते और अपने आपको ही उससे बड़ा समझते हैं।
देवेंद्र बबली ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया जाता है। बबली ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वहां पुराने नेता ही लगातार रह रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे, तो कुछ लोगों ने यह चर्चाएं शुरू कर दी थीं कि बबली ज्यादा दिन पार्टी में नहीं टिकेंगे, लेकिन वे उन सभी को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बबली एक बार जिस रास्ते पर चल पड़ा, वह वहां से कभी नहीं हटता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।