अमेरिका में सिलिकॉन वैली के मशहूर सनीवेल हिंदू मंदिर में हजारों प्रवासी भारतीय मशहूर अभिनेत्री गौरी श्री का नृत्य देखने के लिए जुटे। गौरी श्री ने अपनी इस महिषासुर मर्दिनी प्रस्तुति के लिए महीनों मेहनत की थी। शास्त्रीय नृत्य में पारंगत गौरी श्री देश विदेश के तमाम शहरों में अपने अनूठे कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देती रही हैं।