{"_id":"691d6c64f67cd0ab9d0d3d09","slug":"video-masked-robbers-enter-factory-in-ludhiana-attempt-to-rob-businessman-at-gunpoint-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में फैक्टरी में घुसे नकाबपोश लुटेरे, कारोबारी पर पिस्तौल तान लूट की कोशिश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लुधियाना में फैक्टरी में घुसे नकाबपोश लुटेरे, कारोबारी पर पिस्तौल तान लूट की कोशिश
लुधियाना के दरेसी ग्राउंड के पास बीते दिन दिन दहाड़े लुटेरों ने गारमेंट फैक्टरी के अंदर घुसकर फैक्टरी मालिक पर पिस्तौल तान दी और लूट की कोशिश की। जब फैक्टरी मालिक ने शोर मचाया और हाथापाई की तो आरोपी वहां से फरार हो गए। यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कारोबारी हरप्रीत सिंह ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू करदी है।
मंगलवार देर शाम दरेसी ग्राउंड के पास स्थित शिमला गारमेंट्स फैक्टरी में दो नकाबपोश लुटेरे फिल्मी अंदाज में घुस आए। कपड़ा कारोबारी हरप्रीत सिंह के दफ्तर में धावा बोलते हुए दोनों ने पहले गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फिर सीधा दफ्तर में जा पहुंचे। अंदर पहुंचे बदमाशों ने कारोबारी को डराने की कोशिश की, लेकिन जब हरप्रीत सिंह ने प्रतिरोध किया तो दोनों लुटेरों के साथ जमकर हाथापाई हुई। संघर्ष के दौरान कारोबारी को हल्की चोटें भी आईं। जैसे ही फैक्टरी वर्कर हरप्रीत सिंह को बचाने दौड़े, लुटेरे लूट को अंजाम दिए बिना ही पिस्तौल लहराते मौके से बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कारोबारी के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि नकाबपोश हमलावरों तक पहुंचा जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।