सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण कराए जाने के आरोपों को लेकर रविवार को विवाद खड़ा हो गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ईसाई धर्म में करा रहे थे परिवर्तन
जानकारी के अनुसार, पलटन बाजार क्षेत्र में पानी की टंकी के पास रहने वाले कुछ लोगों पर हिंदू धर्म के लोगों को बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आर्थिक प्रलोभन, बीमारी ठीक कराने का झांसा, बच्चों की पढ़ाई और रोजगार दिलाने जैसे वादों के जरिए महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा था।
प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान संगठनों ने कहा कि बिना वैधानिक प्रक्रिया के धर्म परिवर्तन कराना कानूनन अपराध है और ऐसे कृत्य समाज में तनाव पैदा करते हैं। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, ड्रोन से की गई निगरानी
धर्मांतरण की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग
प्रदर्शन के बाद संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपकर अवैध धर्मांतरण की गतिविधियों पर रोक लगाने और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।