अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में कारौली बाग के पास टाटा 407 की चपेट में आकर चाचा-भतीजे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के दोंगड़ा गांव निवासी 17 वर्षीय निसार और उसके 32 वर्षीय चाचा जुबेर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों अलवर में पानी की सबमर्सिबल मोटर ठीक कर बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान कारौली बाग के पास तेज रफ्तार टाटा 407 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। निसार 12वीं कक्षा का छात्र था, जबकि जुबेर खेती-किसानी का काम करता था। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। जुबेर के दो छोटे बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें:
साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टाटा 407 को जब्त कर लिया, जबकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है, घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें:
सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा पहुंची सेना, तस्वीरें