Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: Diya Kumari relives childhood with Langdi race, calls it a cherished traditional game
{"_id":"68b29d053188ee671d02b2d8","slug":"deputy-chief-minister-diya-kumaris-visit-to-jodhpur-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3344526-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: लंगड़ी दौड़ से बचपन के गलियारों में पहुंचीं दीया कुमारी, बोलीं- ये हमारा हैरिटेज खेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: लंगड़ी दौड़ से बचपन के गलियारों में पहुंचीं दीया कुमारी, बोलीं- ये हमारा हैरिटेज खेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Sat, 30 Aug 2025 04:29 PM IST
Link Copied
प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचीं। इस दौरान वे आज सुबह रेलवे स्टेडियम में आयोजित लंगड़ी एक्सप्रेस कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस आयोजन का रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार ने किया था। कार्यक्रम में उद्योग राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई, विधायक अतुल भंसाली और उत्तर क्षेत्र की महापौर कुंती परिहार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और आयोजकों का आभार जताते हुए दीया कुमारी ने कहा कि लंबे समय बाद लंगड़ी खेलने का अवसर मिला। यह निश्चित रूप से हमारा हैरिटेज खेल है और भारत की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाता है। हम सबको इसे सहेजने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार को पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस पहल से प्रदेश और देशभर में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन को नई प्रेरणा मिलेगी। साथ ही संस्था को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर भी बधाई दी।
दीया कुमारी ने खुद भी मंत्री के.के. बिश्नोई और विधायक अतुल भंसाली के साथ लंगड़ी दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ते हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर बचपन की यादें ताज़ा हो गईं, क्योंकि यह खेल लगभग हर किसी ने बचपन में खेला है। हमने भी खेला था और आज फिर वही पल जी लिए।
इससे पहले उन्होंने जोधपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कार्य योजनाओं में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है और इसमें जनता से जुड़े अहम मुद्दे उठाए जाएंगे। साथ ही उम्मीद जताई कि विपक्ष भी इसमें सहयोग करेगा ताकि जनता की समस्याओं का समाधान मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।