हाल ही में प्रदेश के बामनवास विधानसभा क्षेत्र के बौली उपखंड में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ किए गए दुर्व्यवहार, मारपीट और अभद्रता को लेकर भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उप जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि इस मामले में बौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
पढे़ं: अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के आदेश, जिला स्तरीय जनसुनवाई में एडीएम ने दिए निर्देश
भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने विधायक इंदिरा मीणा द्वारा डॉ. अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर किए गए अमर्यादित व्यवहार को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह आचरण विधायक पद की गरिमा और संविधान की शपथ की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य विधायक की कार्यशैली और कांग्रेस पार्टी की सोच को दर्शाता है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से प्रशासनिक स्तर पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।