करौली मंडरायल मार्ग स्थित रणगमा तालाब में नवजात बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर करौली जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया।
तीन से चार दिन पुराना शव
कोतवाली थाना एएसआई गणेशाराम ने बताया कि रणगमा तालाब में नवजात का शव दिखाई देने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। नवजात बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में था और अनुमानित रूप से तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात का शव तालाब में कैसे पहुंचा।
Next Article
Followed