राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने के कारण लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है। केवल दो दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से घटकर 1 डिग्री पर आ गया है। सुबह के समय 1 डिग्री तापमान में ग्रामीण एरिया के कई खेतों में फसलों पर बर्फ इस कदर जम गई कि ऐसा लग रहा था जैसे रात को फसल को फ्रीजर में रखा गया हो। इसके अलावा खेतों में रखे प्लास्टिक के सामान पर भी पत्थर जैसी बर्फ जम गई देखने को मिली।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले दिनों प्रदेश में सक्रिय रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर खत्म होने के बाद उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ा, जिससे तेज सर्दी बढ़ गई। इसका परिणाम यह हुआ कि केवल दो दिनों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से घटकर 1 डिग्री हो गया। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की और गिरावट होने की संभावना है, जिससे शेखावाटी में तापमान जमाव बिंदु से नीचे जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।
पढे़ं: जयपुर में महिला की हत्या कर पड़ोसी के घर फेंकी लाश, पैसों के विवाद में युवक ने दिया वारदात को अंजाम
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में अगले सात दिन मौसम सूखा और ठंडा रहने का अनुमान है। अगले 48 घंटों में तापमान में 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। शेखावाटी के सीकर जिले में 25 और 26 दिसंबर को कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार ईयर एंडिंग और न्यू ईयर के मौके पर तेज सर्दी रहने वाली है क्योंकि उत्तरी हवाओं का दबाव बना रहेगा। इसके अलावा, यदि देश के पहाड़ी इलाकों से सर्द हवाएं चलती हैं तो सर्दी और भी बढ़ सकती है।