{"_id":"619f7ef88c81d44e5620311d","slug":"watch-video-three-black-bear-in-chamba-himachal-pradesh","type":"video","status":"publish","title_hn":"वीडियो: गांव में दिनदहाड़े दिखे तीन भालू, लोगों में खौफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वीडियो: गांव में दिनदहाड़े दिखे तीन भालू, लोगों में खौफ
वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/चंबा Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 25 Nov 2021 05:59 PM IST
Chamba जिले की भड़ियांकोठी पंचायत के तड़ग्रां गांव के साथ लगते जंगल में गुरुरवार दोपहर को तीन Black Bear देखे गए। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने उनका Video बनाकर Social Media में Viral कर अन्य लोगों को भी सचेत कर दिया। तड़ग्रां के साथ लगते भड़ियांकोठी और झणेई गांव के लोग भी भालुओं के आतंक से सहम गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये Black Bear गांव के आसपास पिछले कई दिन से मंडरा रहे हैं। कुछ दिन पहले भालुओं ने खेतों में मवेशियों के लिए रखे चारे को तहस-नहस कर दिया। हालांकि, अभी तक इन भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है। लेकिन, समय रहते उन्हें गांव से दूर नहीं भगाया गया तो आने वाले समय में कोई भी अनहोनी हो सकती है। वनमंडलाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि भालुओं को रिहायशी बस्ती से दूर भगाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे अकेले शाम को अपने घरों से बाहर न निकलें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।