मध्य प्रदेश के छतरपुर में दो गुटों की गैंग वॉर की तस्वीर ने इलाके को हिला दिया है। अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बदमाश दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर ऐसे निकल गए मानों घुमनें निकले हो। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
थाना क्षेत्र के एक इलाके में शाम को 5 बजे चार गाड़ियों पर सवार लोग वहां पहुंचे थे। दूसरे गुटों के घरों पर फायरिंग करते हुए यह सभी लोग वहां से निकल गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आए छह लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है इस गोलाबारी में 17 वर्षीय एक शख्स के घायल होने की भी खबर है।
Next Article
Followed