गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण का भी अद्भुत संयोग बना रहा। चंद्र ग्रहण की शुरुआत 17 जुलाई की रात 1. 31 बजे से हुई और सुबह के बजकर 29 मिनट पर यह दोष खत्म हुआ। ये आंशिक चंद्रग्रहण भारत के अलावा तमाम दूसरे देशों में भी दिखा। देखिए साल के आखिरी आंशिक चंद्रग्रहण की दुर्लभ तस्वीरें।