बागपत के फौलादनगर में कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे एक नवविवाहित जोड़े पर लड़की के घर वालों ने हमला कर दिया। इस नवविवाहित जोड़े ने घर वालों की मर्जी के बगैर दूसरे धर्म में शादी की है। जबकि लड़की ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम खैरून से खुशबू रख लिया है। हालांकि इनका बयान दर्ज होने के बाद अदालत ने इनको साथ रहने की छूट दे दी है।