भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी धर्मपत्नी कमला की पुण्यतिथि पर ऋषिकेश पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी धर्मपत्नी उन्हें यहां लेकर आई थीं और उन्हीं की याद में वो परमार्थ निकेतन आते हैं। लालकृष्ण आडवाणी ने ये भी बताया कि उनकी बेटी प्रतिभा और तमाम और लोग उनके साथ आए हैं। परमार्थ निकेतन में आयोजित संध्या आरती में शामिल होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Next Article