{"_id":"68e3b0990b91d92af105a21a","slug":"4-indians-killed-in-road-accident-in-italy-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"इटली: सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत, ट्रक ने कार को मारी टक्कर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इटली: सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत, ट्रक ने कार को मारी टक्कर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रोम
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 06 Oct 2025 05:35 PM IST
सार
दक्षिणी इटली के मटेरा शहर में एक सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। रोम स्थित
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इटली के दक्षिणी हिस्से के मटेरा शहर में हुई एक सड़क हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी रोम स्थित भारतीय दूतावास ने दी है। बता दें कि इससे पहले इटली में नागपुर के एक कारोबारी औऱ उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
Trending Videos
इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित सात सीटों वाली रेनॉल्ट सीनिक कार में छह अन्य लोगों के साथ सवार थे। उनकी कार शनिवार को एग्री घाटी के मटेरा शहर के स्कैनजानो जोनिको नगरपालिका क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 34 वर्षीय कुमार मनोज, 33 वर्षीय सिंह सुरजीत, 31 वर्षीय सिंह हरविंदर और 20 वर्षीय सिंह जसकरण के रूप में की गयी है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, भारतीय दूतावास दक्षिणी इटली के मटेरा में एक सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता है।
भारतीय दूतावास ने कहा, हम विवरण प्राप्त करने के लिए स्थानीय इतालवी अधिकारियों के संपर्क में हैं। दूतावास संबंधित परिवारों को हर संभव कांसुलर सहायता प्रदान करेगा। एएनएसए ने बताया कि पांच घायलों को पोलिकोरो (माटेरा) के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जबकि छठे और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पोटेंजा के सैन कार्लो अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।