Singapore: कंबोडिया में धोखाधड़ी के धंधे से बचाए गए 60 नागरिक, सभी को वापस स्वदेश भेजेगा भारतीय दूतावास
कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में मौजूद भारतीय दूतावास ने बुधवार को बताया कि कंबोडिया में धोखाधड़ी के धंधे से बचाए गए लगभग 60 भारतीय नागरिकों को वापस भेजा जाएगा। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर इसके बारे में जानकारी साझा की है।

विस्तार

भारत भेजने की कार्रवाई जारी
भारतीय दूतावास ने कहा- इन भारतीय नागरिकों की तत्काल वापसी के लिए मामले को कंबोडियाई अधिकारियों के साथ उच्चतम स्तर पर उठाया गया है। कंबोडियाई अधिकारियों ने हमें सूचित किया है कि लगभग 60 भारतीय नागरिकों को आज एसएचवी से नोम पेन्ह भेजा गया है, ताकि यात्रा दस्तावेजों के लिए दूतावास की सहायता से उन्हें भारत वापस भेजा जा सके।
🚨Important Update🚨
— India in Cambodia (@indembcam) October 2, 2024
Working closely with @MOICambodia, 67 🇮🇳 nationals were rescued from fraudulent job scams and the last batch of 28 people were seen off by @indembcam officials at Siem Reap International Airport. Your safety is our priority. @JaideepMazumder @devyani_K https://t.co/3QmB4kKjuI pic.twitter.com/LXrP3y5keL
अब तक 360 भारतीयों को किया गया रेस्क्यू
वहीं भारतीय दूतावास के अधिकारियों की एक टीम इन भारतीय नागरिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सिहानोकविले में है। बयान में कहा गया है, मिशन अपने नागरिकों की सहायता करने और जल्द से जल्द प्रत्यावर्तन की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक, इस मिशन के माध्यम से 360 से अधिक भारतीय नागरिकों को बचाया गया है और उन्हें भारत वापस भेजा गया है।
#Press Release@indembcam, in collaboration with @MOICambodia, has successfully rescued and repatriated Indian nationals trapped in fraudulent job scams!
— India in Cambodia (@indembcam) October 2, 2024
🔍Caution: Job seekers, beware of fake agents!
Need help? 📞 +85592881676 or cons.phnompenh@mea.gov.in@JaideepMazumder pic.twitter.com/Mt5gsYU2rH
भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
मामले में भारतीय दूतावास से जारी बयान में कहा गया है कि कंबोडिया में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को सचेत करने के लिए कई सलाह जारी कर रहा है कि वे अनधिकृत एजेंटों के झांसे में न आएं, भारतीय नागरिकों को मेजबान सरकार की तरफ से वीजा दिए जाने के उद्देश्य के विपरीत काम करने से सावधान किया जा रहा है, जैसे कि पर्यटक वीजा पर रोजगार की तलाश करना।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.