{"_id":"5f76846b6825be1e684fba4e","slug":"9-thousand-will-get-us-green-card-due-to-decision-of-indian-origin-judge-in-america","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका में भारतीय मूल के जज के फैसले से 9 हजार विजेताओं को मिलेगा यूएस ग्रीन कार्ड","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिका में भारतीय मूल के जज के फैसले से 9 हजार विजेताओं को मिलेगा यूएस ग्रीन कार्ड
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सेन डियागो
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 02 Oct 2020 07:07 AM IST
विज्ञापन

ग्रीन कार्ड- सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
अमेरिका में भारतीय मूल के एक संघीय जज ने बुधवार को ट्रंप प्रशासन को वीजा लाटरी विजेताओं के लिए 9095 यूएस स्लॉट खाली रखने का आदेश दिया। ये वीजा लाटरी विजेता इस साल की शुरुआत में अमेरिकी सरकार की तरफ से ग्रीन कार्ड पर रोक लगा देने के कारण प्रभावित हुए थे। हालांकि जज के फैसले ने हजारों अन्य वीजा लाटरी विजेताओं का दिल भी तोड़ दिया।

Trending Videos
यूएस जिला अदालत के जज अमित मेहता ने स्वीकार किया कि उनके आदेश का मतलब इस साल विविधता वीजा की संख्या हर साल सामान्य तौर पर जारी होने वाले इस श्रेणी के वीजा का केवल आधा हिस्सा ही होगी। उन्होंने कहा कि अपने निर्णय में उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार के प्रति उदारता दिखाई है। मेहता ने वकीलों की तरफ से 30 हजार स्लॉट खाली रखने के आग्रह को खारिज कर दिया। इन 30 हजार लोगों ने इस साल वीजा लाटरी जीती थी, लेकिन अभी तक हासिल नहीं कर पाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को खत्म हुए 2020 वित्त वर्ष के लिए जारी हो चुके 15,400 वीजा के साथ वकीलों की तरफ से मांगे गए 30 हजार वीजा से कुल संख्या पिछले 18 साल के 47404 के वार्षिक औसत के करीब आ जाती। लेकिन जज ने उनका तर्क मानने से इनकार कर दिया।
बता दें कि अमेरिका हर साल ऐसे लोगों को 55 हजार विविधता वीजा जारी करता है, जिनकी राष्ट्रीयता अमेरिकी जनसंख्या में बेहद कम अनुपात में मौजूद है। इसके लिए करीब 1.4 करोड़ आवेदकों के पूल में से विजेताओं का रेंडम तरीके से चयन किया जाता है। इन सभी को अमेरिका का ग्रीन कार्ड दिया जाता है, जिससे उन्हें आजीवन अमेरिका में रहने की इजाजत मिल जाती है।
लेकिन नियम है कि इससे पहले वीजा विजेताओं की जांच हो जानी चाहिए और उन सभी को चुने जाने के साल में ही 30 सितंबर तक वीजा अवश्य मिल जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने की स्थिति में उनका आवेदन रद्द का दिया जाता है।
इस साल अमेरिकी सरकार ने 12000 से थोड़ा ज्यादा वीजा जारी किए थे, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में ग्रीन कार्ड जारी करने पर लगी रोक बढ़ा दी थी, जिनमें लाटरी वीजा भी शामिल थे। जज मेहता ने 4 सितंबर को सरकार को 30 सितंबर की समय सीमा तक वीजा जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन बुधवार को उन्होंने सरकार के आव्रजन विभाग को 9095 वीजा लाटरी विजेताओं को ही अंतिम समय सीमा से पहले की सूची में रखने का निर्देश दिया।