सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   9 thousand will get US green card due to decision of Indian origin judge in America

अमेरिका में भारतीय मूल के जज के फैसले से 9 हजार विजेताओं को मिलेगा यूएस ग्रीन कार्ड

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सेन डियागो Published by: Kuldeep Singh Updated Fri, 02 Oct 2020 07:07 AM IST
विज्ञापन
9 thousand will get US green card due to decision of Indian origin judge in America
ग्रीन कार्ड- सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

अमेरिका में भारतीय मूल के एक संघीय जज ने बुधवार को ट्रंप प्रशासन को वीजा लाटरी विजेताओं के लिए 9095 यूएस स्लॉट खाली रखने का आदेश दिया। ये वीजा लाटरी विजेता इस साल की शुरुआत में अमेरिकी सरकार की तरफ से ग्रीन कार्ड पर रोक लगा देने के कारण प्रभावित हुए थे। हालांकि जज के फैसले ने हजारों अन्य वीजा लाटरी विजेताओं का दिल भी तोड़ दिया।

loader
Trending Videos


यूएस जिला अदालत के जज अमित मेहता ने स्वीकार किया कि उनके आदेश का मतलब इस साल विविधता वीजा की संख्या हर साल सामान्य तौर पर जारी होने वाले इस श्रेणी के वीजा का केवल आधा हिस्सा ही होगी। उन्होंने कहा कि अपने निर्णय में उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार के प्रति उदारता दिखाई है। मेहता ने वकीलों की तरफ से 30 हजार स्लॉट खाली रखने के आग्रह को खारिज कर दिया। इन 30 हजार लोगों ने इस साल वीजा लाटरी जीती थी, लेकिन अभी तक हासिल नहीं कर पाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार को खत्म हुए 2020 वित्त वर्ष के लिए जारी हो चुके 15,400 वीजा के साथ वकीलों की तरफ से मांगे गए 30 हजार वीजा से कुल संख्या पिछले 18 साल के 47404 के वार्षिक औसत के करीब आ जाती। लेकिन जज ने उनका तर्क मानने से इनकार कर दिया।

बता दें कि अमेरिका हर साल ऐसे लोगों को 55 हजार विविधता वीजा जारी करता है, जिनकी राष्ट्रीयता अमेरिकी जनसंख्या में बेहद कम अनुपात में मौजूद है। इसके लिए करीब 1.4 करोड़ आवेदकों के पूल में से विजेताओं का रेंडम तरीके से चयन किया जाता है। इन सभी को अमेरिका का ग्रीन कार्ड दिया जाता है, जिससे उन्हें आजीवन अमेरिका में रहने की इजाजत मिल जाती है।

लेकिन नियम है कि इससे पहले वीजा विजेताओं की जांच हो जानी चाहिए और उन सभी को चुने जाने के साल में ही 30 सितंबर तक वीजा अवश्य मिल जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने की स्थिति में उनका आवेदन रद्द का दिया जाता है।

इस साल अमेरिकी सरकार ने 12000 से थोड़ा ज्यादा वीजा जारी किए थे, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में ग्रीन कार्ड जारी करने पर लगी रोक बढ़ा दी थी, जिनमें लाटरी वीजा भी शामिल थे। जज मेहता ने 4 सितंबर को सरकार को 30 सितंबर की समय सीमा तक वीजा जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन बुधवार को उन्होंने सरकार के आव्रजन विभाग को 9095 वीजा लाटरी विजेताओं को ही अंतिम समय सीमा से पहले की सूची में रखने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed