तो क्या ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही 28 फीसद लोग छोड़ देंगे अमेरिका?
डोनाल्ड ट्रंप के आक्रामक चुनाव प्रचार और उनके राष्ट्रपति बनने की संभावना को देखते हुए कई प्रगतिशील अमेरिकियों ने देश छोड़ कनाडा में बसने का फैसला कर लिया है। अमेरिका में हाल ही में हुए एक ताजा सर्वेक्षण में 28 प्रतिशत अमेरिकावासियों ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप वहां के राष्ट्रपति बनते है तो वे लोग अमेरिका छोड़ देंगें। यह सर्वे मॅार्निंग कंसल्ट और वॅाक्स पोल ने कराया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव-प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप अपने मुस्लिम विरोधी और मैक्सिको विरोधी बयानों के लिए खासे चर्चित रहें हैं। चेर और लीना दुनहम जैसे मशहूर सितारे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की सूरत में अमेरिका छोड़ कनाडा में बसने की मंशा जाहिर कर चुके हैं।
सर्च इंजन गूगल के आंकड़े भी इस तथ्य की पुष्टि करते है। गूगल के मुताबिक 1 मार्च को ट्रंप के सात रिपब्लिकन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद 'मैं कनाडा कैसे जा सकता हूं' सर्च करने वालों की संख्या में 350 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अमेरिका-कनाडा सीमा के पास रहने वाले व्यवसायी इस मौके को भुनाने के लिए विज्ञापन भी देने लगे हैं। सीमा के आसपास के होर्डिंगो और यहां तक की डेटिंग वेबसाइटों पर भी इस समय ऐसे विज्ञापन देखने को मिल रहें हैं।