{"_id":"5c9ffed7bdec221429019cb1","slug":"bill-of-prevention-of-abortion-in-south-american-state-passed","type":"story","status":"publish","title_hn":"दक्षिणी अमेरिकी राज्य में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पारित","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
दक्षिणी अमेरिकी राज्य में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पारित
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Sun, 31 Mar 2019 05:12 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
दक्षिणी अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के गवर्नर ने दिल की धड़कन का पता चल जाने पर गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक बिल पर हस्ताक्षर कर दिया। शुक्रवार को विधायकों ने इस बिल को मंजूरी दे दी। संयुक्त राज्य में सबसे अधिक राजनीतिक रूप से विभाजनकारी मुद्दों में से एक गर्भपात है और कई राज्यों ने गर्भपात की पहुंच को सीमित करने की कोशिश की है।

Trending Videos
जॉर्जिया के निचले सदन ने ‘दिल की धड़कन बिल’ को मंजूरी दे दी, जो कि छह सप्ताह से अधिक के भ्रूण की पहली धड़कन सुनाई देने पर गर्भपात पर रोक लगाता है। ऐसा कुछ तब होता है जब अधिकांश माताओं को पता नहीं होता है कि वे गर्भवती हैं। जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन कैंप ने एक बयान में विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि ‘जॉर्जिया जीवन को महत्व देता है। हम निर्दोषों के लिए खड़े हैं और उन लोगों के लिए बोलते हैं, जो खुद के लिए नहीं बोल सकते हैं।’
विज्ञापन
विज्ञापन
देश का प्रमुख मानवाधिकार समूह, अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने इसे कानूनी चुनौती दी थी। जॉर्जिया के लिए एसीएलयू के कार्यकारी निदेशक एंड्रिया यंग ने कहा, ‘यदि गवर्नर कैंप इस गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक बिल पर हस्ताक्षर करते हैं, तो एसीएलयू का एक संदेश है- हम आपको अदालत में देखेंगे।’ तेरह अमेरिकी राज्यों ने इस वर्ष ‘दिल की धड़कन बिल’ के संस्करणों का अध्ययन या अनुमोदन किया है।