{"_id":"6e58bd026daaccdb0634b7b8e6ece280","slug":"marriage-astrology","type":"story","status":"publish","title_hn":"शादी कब, कहां और जीवन कैसा रहेगा? मनिनदर कौर","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
शादी कब, कहां और जीवन कैसा रहेगा? मनिनदर कौर
चंडीगढ़ / पंजाब
Updated Sat, 05 Apr 2014 03:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आपकी जन्म कुंडली में विवाह का सही समय इस वर्ष जून मध्य से आरंभ हो जाएगा। आपकी कुंडली में विवाह के देरी से होने के योग बने हुए हैं, यदि विवाह पहले हो भी जाता तब आपको परेशानियों का सामना ज्यादा करना पड़ता।
Trending Videos
आपकी कुंडली के अनुसार तो आपकी पसंद का विवाह होना चाहिए, साथ ही विवाह पूर्व आपके एक से अधिक रुझान भी नजर आते हैं लेकिन किन्हीं कारणो से आप अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने में असमर्थ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जून से आपका विवाह होने का समय आरंभ होगा लेकिन वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाना आपके हाथ में ही है क्योकि विवाह के बाद घर में सामजंस्य स्थापित करने में आपको दिक्कतें आ सकती हैं जिन्हें आप धैर्य व संयम से संभालेगी तो बेहतर होगा।