{"_id":"5cb6763ebdec2214084cf843","slug":"us-advisory-released-to-its-countrymen","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, कहा- पाकिस्तान के इलाकों में जाने से बरतें सावधानी","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, कहा- पाकिस्तान के इलाकों में जाने से बरतें सावधानी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Wed, 17 Apr 2019 06:17 AM IST
विज्ञापन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Trending Videos
आतंकवाद के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा की अपनी योजना पर अमेरिका ने दोबारा अपने नागरिकों से अशांत बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को आतंकवादी हमलों के कारण सबसे खतरनाक इलाके चिह्नित करते हुए इन स्थानों की यात्रा नहीं करने को कहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
सोमवार को अमेरिका द्वारा जारी ताजा यात्रा परामर्श में पाकिस्तान को सामान्य रूप से ‘स्तर तीन’ की श्रेणी में रखा गया है। वहीं बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, पीओके और भारत-पाकिस्तान सीमा समेत देश के कई हिस्सों को सबसे खतरनाक ‘स्तर चार’ श्रेणी में रखा गया है। अमेरिकी नागरिकों को इन स्थानों पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेश मंत्रालय ने एक यात्रा परामर्श में कहा, ‘पाकिस्तान में और इसके आस पास नागर विमानन परिचालन के लिए खतरों के मद्देनजर संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने नोटिस टू एयरमैन (नोटैम) या विशेष संघीय विमानन नियामक (एसएफएआर) के लिए नोटिस जारी किया है।’