{"_id":"5cabf138bdec2256d212b535","slug":"us-intelligence-service-chief-randolph-alles-to-quit-white-house","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिकी खुफिया सेवा के प्रमुख देंगे इस्तीफा : व्हाइट हाउस","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
अमेरिकी खुफिया सेवा के प्रमुख देंगे इस्तीफा : व्हाइट हाउस
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: गौरव द्विवेदी
Updated Tue, 09 Apr 2019 06:41 AM IST
विज्ञापन

Randolph Alles (File)
विज्ञापन
व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन में मची हलचल के बदस्तूर जारी रहने का संकेत देते हुए सोमवार को बताया कि खुफिया सेवा के प्रमुख अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। खुफिया सेवा पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के दौरे पर आने वाले राष्ट्र अध्यक्षों की सुरक्षा का जिम्मा होता है।

Trending Videos
ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, “अमेरिकी खुफिया सेवा के निदेशक रैनडॉल्फ टेक्स एलेस जल्द जाने वाले हैं और राष्ट्रपति ट्रंप ने जेम्स एम मुर्रे को यूएसएसएस का करियर सदस्य चुना है जो मई में निदेशक का प्रभार संभालेंगे।”
विज्ञापन
विज्ञापन