{"_id":"6953abfc86bf80357804f60b","slug":"another-hindu-bajendra-biswas-killed-in-mymensingh-bangladesh-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांग्लादेश में हिंदू शख्स की हत्या: कपड़ा फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी को साथी ने गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बांग्लादेश में हिंदू शख्स की हत्या: कपड़ा फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी को साथी ने गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है। मंगलवार को भी एक हिंदू शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। घटना एक कपड़ा फैक्टरी में हुई। जहां बजेंद्र बिस्वास गलती से चली गोली के शिकार हो गए।
गोलीबारी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक कपड़ा फैक्टरी के भीतर सोमवार शाम एक 40 वर्षीय हिंदू मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना सहकर्मी द्वारा कथित तौर पर गलती से चली गोली के कारण हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी परिसर में काम के दौरान हथियार से अचानक फायर हो गया, जिसकी चपेट में बजेंद्र बिस्वास आ गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना मयमनसिंह के भालुका उपजिला के मेहराबाड़ी इलाके में सोमवार, 29 दिसंबर की शाम करीब 6:45 बजे मेहराबारी इलाके में स्थित सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड में हुई। पीड़ित बजेंद्र बिस्वास, फैक्टरी की सुरक्षा के लिए तैनात एक अंसार सदस्य थे। वह सिलहट सदर के कादिरपुर गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि गोली मारने का आरोपी 22 साल का नोमान मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इससे पहले मयमनसिंह जिले में ही दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बांग्लादेश में हाल ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मजाक में तानी शॉट गन चली
पुलिस के मुताबिक, बजेंद्र बिस्वास और नोमान मिया, दोनों फैक्टरी परिसर के भीतर बने अंसार बैरक में तैनात थे। चश्मदीदों के मुताबिक, उस समय फैक्टरी में करीब 20 अंसार कर्मी ड्यूटी पर थे। बताया जा रहा है कि बजेंद्र बिस्वास और नोमान मियां परिसर के अंदर एक साथ बैठे थे। बातचीत के दौरान, नोमान मियां ने कथित तौर पर मजाक में बिस्वास पर सरकारी शॉटगन तान दी। तभी अचानक से गोली चल गई। गोली बिस्वास की बाईं जांघ में लगी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और बहुत ज्यादा खून बहने लगा।
ये भी पढ़ें: Battle Of Galwan: सलमान खान की फिल्म के टीजर ने चीन में मचाई खलबली, खड़ा हुआ विवाद
इससे पहले शनिवार को राजबारी जिले में अमृत मंडल नाम के हिंदू शख्स को पीट-पीट कर मार डाला गया था। 18 दिसंबर को इसी भालुका इलाके में दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक को कथित तौर पर पीट-पीटकर, निर्वस्त्र कर और जिंदा जलाकर मार डालने की घटना सामने आई थी। वहीं रविवार को