सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Turkiye police detain over 100 suspects in raids against the Islamic State group

Turkiye: नए साल पर तुर्किये को दहलाने की साजिश, पुलिस ने छापेमारी कर आईएस के 100 से ज्यादा संदिग्ध आतंकी पकड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अंकारा Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 30 Dec 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

तुर्किये की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। ये कार्रवाई यालोवा इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद हुई है, जिसमें तुर्किये पुलिस के तीन अधिकारी और आईएस के छह आतंकी मारे गए थे। 

Turkiye police detain over 100 suspects in raids against the Islamic State group
रेसेप तैयप एर्दोगन, तुर्किये के राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तुर्किये पुलिस ने मंगलवार को राजधानी अंकारा और इस्तांबुल में बड़ा छापेमारी अभियान चलाकर खूंखार आतंकी सगंठन इस्लामिक स्टेट के 100 से ज्यादा संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि तुर्किये के सुरक्षाबलों को सूचना मिली है कि आईएस के आतंकी नए साल के जश्न के मौके पर तुर्किये को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। यही वजह है कि तुर्किये की सरकार और सुरक्षाबल चौंकन्ने हैं और आतंक के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।  
Trending Videos


यालोवा में मुठभेड़ के एक दिन बाद हुई छापेमारी की कार्रवाई
यह छापेमारी की कार्रवाई तुर्किये के उत्तर पश्चिमी प्रांत में एक दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद हुई है, जिसमें तुर्किये पुलिस के तीन अधिकारी और इस्लामिक स्टेट के छह आतंकी मारे गए थे। यह मुठभेड़ उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर छापा मारा। इस दौरान हुई मुठभेड़ में आठ अन्य पुलिस अधिकारी और एक नाइट गार्ड भी घायल हुए हैं। दरअसल तुर्किये सरकार को आईएस आतंकियों द्वारा क्रिसमस और नए साल के जश्न को निशाना बनाने की रिपोर्ट्स मिलीं थी, जिसके बाद तुर्किये की सरकार ने आईएस के खिलाफ कई ऑपरेशन शुरू किए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


तुर्किये पुलिस ने कई ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी
इस्तांबुल के मुख्य अभियोजक कार्यालय ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने इस्तांबुल और दो अन्य प्रांतों में 114 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे और 110 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इसमें कहा गया है कि कुछ लोग उन आतंकवादियों से जुड़े थे जिन्होंने यालोवा में पुलिस पर गोलियां चलाई थीं, जबकि अन्य पर नए साल के आसपास संभावित हमलों की साजिश रचने का संदेह था। अभियोजक कार्यालय के अनुसार, हिरासत में लिए गए कई लोगों पर धर्मार्थ कार्यों की आड़ में लोगों से दान लेकर पैसे इकट्ठा करने और उसे सीरिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े नेटवर्क तक पहुंचाने का संदेह है।

ये भी पढ़ें- US: ट्रंप-नेतन्याहू की बैठक वेस्ट बैंक पर रही फोकस, ईरान-हमास को धमकी; जानिए और किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

अधिकारियों ने बताया कि अंकारा में पुलिस ने छापे में 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें 11 विदेशी नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को डिजिटल सामग्री मिली है, जिसके चलते संदिग्ध आतंकी सीरिया में आईएस आतंकियों के संपर्क में रहते थे। गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट तुर्किये में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है और इसी के तहत आईएस ने हाल के समय में तुर्किये में कई जानलेवा हमलों को अंजाम दिया है। जिनमें सबसे बड़ा हमला 1 जनवरी, 2017 को हुआ हमला था, जिसमें नए साल के जश्न के दौरान इस्तांबुल के एक नाइटक्लब में गोलीबारी की गई, जिसमें 39 लोग मारे गए थे।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed