{"_id":"5d60f0bf8ebc3e015f564ef7","slug":"article-370-move-taken-in-completely-democratic-transparent-manner-said-pm-modi-in-uae","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूएई में बोले पीएम मोदी- अनुच्छेद 370 पर फैसला पूरी तरह से लोकतांत्रिक, पारदर्शी तरीके से उठाया गया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
यूएई में बोले पीएम मोदी- अनुच्छेद 370 पर फैसला पूरी तरह से लोकतांत्रिक, पारदर्शी तरीके से उठाया गया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला,दुबई
Published by: Trainee Trainee
Updated Sat, 24 Aug 2019 02:36 PM IST
विज्ञापन
यूएई में नरेंद्र मोदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो वर्तमान में यूएई में अपनी तीन देशों की यात्रा के हिस्से के रूप में हैं ने कहा है कि अनुच्छेद 370 के संबंध में भारत का कदम उस अलगाव को समाप्त करने के लिए उठाया गया था जो जम्मू और कश्मीर के विकास का कारण बन रहा था। पीएम मोदी ने खलीज टाइम्स को दिए साक्षात्कार में सीमा पार आतंकवाद, भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी और अन्य मुद्दों पर बात की।
Trending Videos
यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवाद का मुद्दा शेख मोहम्मद के साथ उनकी चर्चाओं का हिस्सा होगा। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यूएई की ओर से हमें हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में पूरा सहयोग मिला है। इस साक्षात्कार में उनसे अनुच्छेद 370 को लेकर सवाल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसपर उन्होंने कहा कि जहां तक अनुच्छेद 370 का सवाल है तो आतंरिक तौर पर उठाए हमारे कदम में संवैधानिक मूल्य, कानून और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया गया है। हम जम्मू-कश्मीर को विकास की प्रक्रिया से बाहर रखकर अकेले नहीं छोड़ सकते थे। यूएई की सरकार और प्रशासन ने जिस तरह से हमारे कदम का समर्थन किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने का उद्देश्य जम्मू कश्मीर को विकास के साथ जोड़ने के लिए लिया गया। इस अनुच्छेद का प्रयोग कर कुछ लोगों की निहित स्वार्थों की पूर्ति हो रही थी। इस अलगाव ने युवाओं को गुमराह होने, कट्टरता के प्रभाव में आने या हिंसा का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर किया।
पीएम मोदी को शनिवार को यूएई के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से भी सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार, जो यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर है, विशेष महत्व देता है क्योंकि यह शेख जायद के जन्म शताब्दी वर्ष में मोदी को दिया जा रहा है।