{"_id":"686bbe28777118012a081f49","slug":"asim-munir-facing-criticism-from-world-giving-clarifications-denied-support-of-china-turkey-operation-sindoor-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asim Munir: दुनिया में किरकिरी के बाद सफाई देते फिर रहे आसिम मुनीर, चीन-तुर्किये के समर्थन की बात से भी मुकरे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Asim Munir: दुनिया में किरकिरी के बाद सफाई देते फिर रहे आसिम मुनीर, चीन-तुर्किये के समर्थन की बात से भी मुकरे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 07 Jul 2025 06:01 PM IST
सार
ऑपरेशन सिंदूर में चीन और तुर्किये की मदद के आरोपों पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर सफाई देते घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने किसी बाहरी देश की मदद नहीं ली और भारत के आरोप गलत हैं। भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने चीन और तुर्किये के समर्थन से ऑपरेशन में हिस्सा लिया। चार दिन के संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने ही युद्ध रोकने की गुहार लगाई थी।
विज्ञापन
आसिम मुनीर
- फोटो : एक्स/डीजी आईएसपीआर
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर इन दिनों जहां-तहां सफाई देते घूम रहे हैं। वजह है मई में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को कथित तौर पर चीन और तुर्किये से मिले समर्थन की खबरें। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की इस बात को लेकर जमकर किरकिरी हो रही है कि वह अकेले भारत का सामना नहीं कर सकता और उसे चीन-तुर्किये जैसे देशों की मदद लेनी पड़ी। अब जनरल मुनीर इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने अकेले दम पर भारत का मुकाबला किया, किसी बाहरी देश की कोई मदद नहीं मिली।
इस्लामाबाद में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि भारत का यह कहना कि पाकिस्तान को किसी बाहरी देश से समर्थन मिला, पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य ताकत उसकी अपनी मेहनत और रणनीतिक क्षमता का नतीजा है, जिसे दशकों में विकसित किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की टिप्पणी से बौखलाए मुनीर
जनरल मुनीर की ये सफाई भारत के उस बयान के बाद आई है जिसमें भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को हर तरह से समर्थन दिया। भारत ने यह भी कहा था कि तुर्किये ने भी पाकिस्तान को सैन्य साजो-सामान मुहैया कराया।
पाकिस्तान की अपनी ताकत है: मुनीर का दावा
मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान की कामयाबी उसकी अपनी क्षमता और मजबूत संस्थागत ढांचे की वजह से है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य ताकत किसी पर निर्भर नहीं है और भारत को यह बात स्वीकार करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत पर 'कैम्प पॉलिटिक्स' यानी गुटबाजी करने का आरोप भी लगाया।
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में मौत की सजा का नया रिकॉर्ड, नशे के मामलों में बढ़ी फांसी, मानवाधिकार संगठन ने जताई चिंता
मुनीर ने साफ चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की सीमाओं, आबादी या आर्थिक केंद्रों को निशाना बनाया गया तो तुरंत और करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युद्ध सिर्फ मीडिया में बयानबाजी और दिखावटी हथियारों से नहीं, बल्कि भरोसे, पेशेवर क्षमता और राष्ट्रीय जज्बे से जीते जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 'शांति बस एक भ्रम, हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहें'; राजनाथ सिंह की रक्षा अधिकारियों को नसीहत
भारत का जवाब- पाकिस्तान ने खुद ही युद्ध रोकने की गुहार लगाई थी
भारत ने मई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। चार दिन तक दोनों देशों के बीच तनाव रहा, लेकिन आखिर में पाकिस्तान ने खुद ही सीजफायर की गुहार लगाई थी। अब पाकिस्तान की ओर से अलग-अलग मंचों पर सफाई देने की कोशिश की जा रही है।
Trending Videos
इस्लामाबाद में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि भारत का यह कहना कि पाकिस्तान को किसी बाहरी देश से समर्थन मिला, पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य ताकत उसकी अपनी मेहनत और रणनीतिक क्षमता का नतीजा है, जिसे दशकों में विकसित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की टिप्पणी से बौखलाए मुनीर
जनरल मुनीर की ये सफाई भारत के उस बयान के बाद आई है जिसमें भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को हर तरह से समर्थन दिया। भारत ने यह भी कहा था कि तुर्किये ने भी पाकिस्तान को सैन्य साजो-सामान मुहैया कराया।
पाकिस्तान की अपनी ताकत है: मुनीर का दावा
मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान की कामयाबी उसकी अपनी क्षमता और मजबूत संस्थागत ढांचे की वजह से है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य ताकत किसी पर निर्भर नहीं है और भारत को यह बात स्वीकार करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत पर 'कैम्प पॉलिटिक्स' यानी गुटबाजी करने का आरोप भी लगाया।
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में मौत की सजा का नया रिकॉर्ड, नशे के मामलों में बढ़ी फांसी, मानवाधिकार संगठन ने जताई चिंता
मुनीर ने साफ चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की सीमाओं, आबादी या आर्थिक केंद्रों को निशाना बनाया गया तो तुरंत और करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युद्ध सिर्फ मीडिया में बयानबाजी और दिखावटी हथियारों से नहीं, बल्कि भरोसे, पेशेवर क्षमता और राष्ट्रीय जज्बे से जीते जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 'शांति बस एक भ्रम, हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहें'; राजनाथ सिंह की रक्षा अधिकारियों को नसीहत
भारत का जवाब- पाकिस्तान ने खुद ही युद्ध रोकने की गुहार लगाई थी
भारत ने मई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। चार दिन तक दोनों देशों के बीच तनाव रहा, लेकिन आखिर में पाकिस्तान ने खुद ही सीजफायर की गुहार लगाई थी। अब पाकिस्तान की ओर से अलग-अलग मंचों पर सफाई देने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन