{"_id":"6924305cd8959c8ad70b908a","slug":"toronto-police-arrest-indian-origin-criminal-nicholas-singh-in-canada-caught-with-weapons-wanted-list-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada Nicholas Singh: भारतीय मूल का वांछित अपराधी कनाडा में हथियार समेत गिरफ्तार, निकोलस सिंह पर क्या आरोप?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada Nicholas Singh: भारतीय मूल का वांछित अपराधी कनाडा में हथियार समेत गिरफ्तार, निकोलस सिंह पर क्या आरोप?
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:46 PM IST
सार
Toronto Police Arrest Nicholas Singh: कनाडा की टॉप 25 मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल भारत मूल के निकोलस सिंह को टोरंटो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे बाथर्स्ट और ड्यूपॉन्ट इलाके में एक वाहन से पकड़ा, जहां उसके पास फायरआर्म, एक्सटेंडेड मैगज़ीन और गोलियां मिलीं।
विज्ञापन
कनाडा पुलिस।
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने देश की टॉप 25 मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल भारत मूल के 24 वर्षीय निकोलस सिंह को टोरंटो में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ कनाडा-भर में वॉरंट जारी था। पुलिस के अनुसार, सिंह पर पैरोल तोड़ने और प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले पहले से दर्ज थे।
Trending Videos
पुलिस टीम बाथर्स्ट स्ट्रीट और ड्यूपॉन्ट स्ट्रीट इलाके में नियमित गश्त के दौरान मौजूद थी, तभी अधिकारियों को एक वाहन में सिंह दिखाई दिया। टीम ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया और बिना किसी प्रतिरोध के उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार करते समय निकोलस सिंह के पास एक फायरआर्म, एक्सटेंडेड मैगज़ीन और गोलियां बरामद हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंह पर पहले से थे गंभीर आरोप
अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पहले भी हथियार चलाने, सशस्त्र लूट और प्रतिबंधित हथियार रखने जैसे मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। उसे पांच वर्ष, पांच महीने और दस दिनों की सजा सुनाई गई थी, लेकिन पैरोल अवधि के दौरान वह फरार हो गया था। इसी कारण वह कनाडा की सबसे बड़ी वांछित सूची में शामिल कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें- अमेरिका की सख्ती का लाभ उठाने के लिए नागरिकता कानून बदलेगा कनाडा! जानें भारतवंशियों को कैसे होगा फायदा
स्थानीय पुलिस की बड़ी सफलता
टोरंटो पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि यह कार्रवाई शहर में बढ़ते गैंग-संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि हथियार और गोलियों के साथ सिंह का पकड़ा जाना इस बात का संकेत है कि वह बड़े अपराध की तैयारी में भी हो सकता था।
अगली कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने बताया कि सिंह को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उस पर पैरोल उल्लंघन और नए हथियार संबंधी मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा। फिलहाल पुलिस उसकी गतिविधियों और संपर्कों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी आगामी अपराध-रोकथाम अभियान के लिए भी जरूरी थी।