{"_id":"6923ff5bed52a5ec0209a786","slug":"ruling-pakistan-muslim-league-nawaz-sweeps-by-elections-in-pakistan-hindi-news-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: उपचुनावों में सत्ताधारी PML-N का दबदबा; नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभा की छह-छह सीटें जीतीं","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: उपचुनावों में सत्ताधारी PML-N का दबदबा; नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभा की छह-छह सीटें जीतीं
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
उपचुनाव में पीएमएल-एन का कब्जा
- फोटो : pmln.org
विज्ञापन
पाकिस्तान में हुए उपचुनावों में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने लगभग पूरी बाजी अपने नाम कर ली है। रविवार को हुए इन उपचुनावों में पार्टी ने 13 में से 12 सीटें जीत लीं, वह भी शुरुआती अनौपचारिक नतीजों के अनुसार। इन चुनावों में नेशनल असेंबली की छह और पंजाब विधानसभा की सात सीटें शामिल थीं। नेशनल असेंबली की सीटों में से एक हरिपुर (खैबर पख्तूनख्वा) में थी, जबकि बाकी पंजाब में थीं- फैसलाबाद, लाहौर, साहीवाल और डेरा गाजी खान जैसे इलाकों में मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें - Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर धमाके, आत्मघाती हमले में तीन जवानों की मौत
पीएमएल-एन के हाथ से फिसली एकमात्र ये सीट
पंजाब विधानसभा की सात सीटों में से सिर्फ एक सीट पीएमएल-एन के हाथ से फिसली। मुजफ्फरगढ़ की सीट पर पीपीपी के उम्मीदवार मियां अलमदार अब्बास कुरैशी ने 55,868 वोट पाकर जीत दर्ज की। उनके सामने निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल खान पिटाफी दूसरे नंबर पर रहे।
पीटीआई ने कई सीटों पर किया चुनाव का बहिष्कार
ये उपचुनाव पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई विधायकों की अयोग्यता के बाद कराए गए थे। पीटीआई ने ज्यादातर सीटों पर चुनाव का बहिष्कार किया और सिर्फ लाहौर व हरिपुर की दो नेशनल असेंबली सीटों पर उम्मीदवार उतारे। पूर्व पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में पिछले दो वर्षों से जेल में बंद, उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद किया है।
यह भी पढ़ें - 'उसने कई देशों को परमाणु तकनीक बेची': पूर्व CIA अधिकारी का खुलासा- एक्यू खान ने जनरलों को भी दे रखी थी तनख्वाह
मतदान शांतिपूर्ण लेकिन कम रहा वोटिंग प्रतिशत
एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण रहा, हालांकि वोटिंग प्रतिशत काफी कम दिखाई दिया। वहीं इस जीत के बाद पीएमएल-एन के समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और पटाखे जलाकर जश्न मनाया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर धमाके, आत्मघाती हमले में तीन जवानों की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमएल-एन के हाथ से फिसली एकमात्र ये सीट
पंजाब विधानसभा की सात सीटों में से सिर्फ एक सीट पीएमएल-एन के हाथ से फिसली। मुजफ्फरगढ़ की सीट पर पीपीपी के उम्मीदवार मियां अलमदार अब्बास कुरैशी ने 55,868 वोट पाकर जीत दर्ज की। उनके सामने निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल खान पिटाफी दूसरे नंबर पर रहे।
पीटीआई ने कई सीटों पर किया चुनाव का बहिष्कार
ये उपचुनाव पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई विधायकों की अयोग्यता के बाद कराए गए थे। पीटीआई ने ज्यादातर सीटों पर चुनाव का बहिष्कार किया और सिर्फ लाहौर व हरिपुर की दो नेशनल असेंबली सीटों पर उम्मीदवार उतारे। पूर्व पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में पिछले दो वर्षों से जेल में बंद, उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद किया है।
यह भी पढ़ें - 'उसने कई देशों को परमाणु तकनीक बेची': पूर्व CIA अधिकारी का खुलासा- एक्यू खान ने जनरलों को भी दे रखी थी तनख्वाह
मतदान शांतिपूर्ण लेकिन कम रहा वोटिंग प्रतिशत
एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण रहा, हालांकि वोटिंग प्रतिशत काफी कम दिखाई दिया। वहीं इस जीत के बाद पीएमएल-एन के समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और पटाखे जलाकर जश्न मनाया।