सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Trump DOGE department closed staff assume new responsibilities administration continues spending

US: सरकारी खर्चों को घटाने के लिए ट्रंप का बनाया DOGE विभाग 10 महीने बाद बंद, जानें क्या रही वजह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 08:45 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) को उसके कार्यकाल के आठ महीने शेष रहते ही भंग कर दिया गया है। यह विभाग ट्रंप की सरकार को छोटा करने और खर्च कम करने का प्रयास था, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इससे ज्यादा बचत नहीं हो सका।

विज्ञापन
US Trump DOGE department closed staff assume new responsibilities administration continues spending
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकारी खर्च को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बनाया गया सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) अब बंद हो गया है। यह विभाग उसके कार्यकाल के आठ महीने शेष रहते ही भंग कर दिया गया है, जबकि इसका उद्देश्य जुलाई 2026 तक चलना था। DOGE ट्रंप की सरकार को छोटा करने और खर्च कम करने का एक बड़ा कदम माना जा रहा था, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इससे बहुत ज्यादा बचत नहीं हो पाया है। मामले में अमेरिकी कर्मचारियों के मामलों के प्रमुख स्कॉट कुपर ने बताया कि अब DOGE कोई केंद्रीय विभाग नहीं रहा। इसके कुछ काम अब कार्मिक प्रबंधन कार्यालय (ओपीएम) कर रही है।

Trending Videos

बता दें कि DOGE जनवरी में शुरू हुआ था। शुरू में यह पूरे वॉशिंगटन में सक्रिय था और सरकारी एजेंसियों को छोटा करने, बजट कम करने और ट्रंप की प्राथमिकताओं के अनुसार काम बदलने की कोशिश कर रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- G20: भारत-कनाडा का रिश्तों को और गहरा करने का वादा, 2030 तक कारोबार हर साल ₹4.5 लाख करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य

प्रमुख लोगों ने संभाली नई भूमिका
DOGE के प्रमुख लोगों ने अब नई भूमिकाएं संभाल ली हैं। एयरबीएनबी के सह-संस्थापक जो गेबीआ अब राष्ट्रीय डिजाइन स्टूडियो का नेतृत्व कर रहे हैं और उनका काम सरकारी वेबसाइटों को और अधिक आकर्षक बनाना है। वहीं DOGE के अन्य कर्मचारी, जैसे एडवर्ड कोरिस्टिन, प्रशासन में नई जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। उदाहरण के लिए, जाचरी टेरेल अब स्वास्थ्य और मानव सेवाएं विभाग के मुख्य तकनीकी अधिकारी हैं, जबकि राचेल रिले नौसेना अनुसंधान कार्यालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।


DOGE का प्रचार और विवाद
बीते दिनों DOGE ने दावा किया कि उसने अरबों डॉलर बचाए, लेकिन इसके आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए। एलन मस्क ने DOGE के काम को बड़े उत्साह के साथ प्रचारित किया और कहा कि यह ब्यूरोक्रेसी के लिए चेनसॉ है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले दिन से सरकारी हायरिंग पर रोक थी।

ऐसे में अब यह रोक खत्म हो गई है। DOGE के कई कर्मचारियों ने अब नए प्रशासनिक और तकनीकी रोल संभाल लिए हैं। वहीं ट्रंप की टीम अब नियम-कानूनों को कम करने और एआई के जरिए सरकारी नियमों की समीक्षा पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:- Trump Vs Mamdani: ट्रंप को अभी भी 'फासीवादी और तानाशाह' मानते हैं ममदानी, व्हाइट हाउस में दिखा था अच्छा तालमेल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed