सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Ukraine Western allies meet in Geneva to discuss US peace plan On Ukraine Conflict

US: ट्रंप के तीखे रुख के बावजूद यूक्रेन संघर्ष को रोकने की तैयारी में अमेरिका, शांति पर नए ढांचे को लेकर चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जिनेवा Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 07:37 AM IST
सार

यूक्रेन और अमेरिका के शीर्ष प्रतिनिधियों ने जेनेवा में उच्चस्तरीय वार्ता की, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक को दोनों पक्षों ने उपयोगी और केंद्रित बताया। वार्ता में यूक्रेन की संप्रभुता और टिकाऊ शांति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने प्रगति पर संतोष जताया, जबकि यूक्रेनी दल ने अमेरिकी समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

विज्ञापन
Ukraine Western allies meet in Geneva to discuss US peace plan On Ukraine Conflict
डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन संघर्ष के खत्म होने की उम्मीदें बढ़ गई है। कारण है कि पश्चिमी देशों के नेताओं के बाद रविवार को जेनेवा में यूक्रेन और अमेरिका के बीच ऊंचे स्तर की बैठक हुई। इसमें यूक्रेन के शीर्ष प्रतिनिधियों ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सुझाए गए यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने के प्रस्ताव पर बातचीत की। बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में बताया गया कि वार्ता उपयोगी, केन्द्रित और सम्मानजनक रही और दोनों पक्ष एक न्यायपूर्ण व स्थायी शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Trending Videos


बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान मुख्य मुद्दों पर करीबिया बढ़ीं और आगे की प्रक्रिया के लिए स्पष्ट कदम तय किए गए। दोनों देशों ने मिलकर शांति प्रस्ताव का एक नया और सुधारित ढांचा तैयार किया, जिसमें यूक्रेन की संप्रभुता और टिकाऊ शांति को अनिवार्य बताया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
रुबियो ने बैठक को बताया सबसे ज्यादा उपयोगी
वार्ता के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पत्रकारों से कहा कि यह बैठक सबसे ज्यादा उपयोगी और सार्थक रही। उन्होंने बताया कि उसी रात दूसरी बैठक भी होगी। रुबियो ने कहा कि इस मामले में अब तक हुई प्रगति को देखकर वे काफी आश्वस्त हैं। हालांकि अंतिम में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अंतिम निर्णय दोनों देशों के राष्ट्रपतियों द्वारा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- US-Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जीरो ग्रैटिट्यूड तंज के बाद नरम पड़े जेलेंस्की, अमेरिका का जताया आभार

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने ट्रंप का किया धन्यवाद
वार्ता के बाद यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि वे युद्ध और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका और यूक्रेन आने वाले दिनों में इस प्रस्ताव पर मिलकर और तेजी से काम करेंगे और यूरोपीय साझेदारों से भी संपर्क बनाए रखेंगे। हालांकि अंतिम निर्णय दोनों देशों के राष्ट्रपतियों द्वारा लिया जाएगा।

मामले में यूक्रेन की ओर से राष्ट्रपति जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रिय येरमाक ने भी कहा कि पहली बैठक बहुत अच्छी रही और जल्द ही दूसरी बैठक होगी जिसमें यूरोपीय देशों की भागीदारी भी होगी। अंतिम फैसला दोनों देशों के राष्ट्रपति लेंगे।

ट्रंप ने यूक्रेन से इस बात से जताई नाराजगी
गौरतलब है कि बैठक से पहले, ट्रंप ने ऑनलाइन पोस्ट में यूक्रेन पर अमेरिकी मदद के लिए शुक्रिया न कहने का आरोप लगाया और यूरोपीय देशों की आलोचना की कि वे अब भी रूस से तेल खरीद रहे हैं। इसके जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अमेरिका की मदद के लिए 'कृतज्ञ' है और अमेरिका व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दी जा रही सुरक्षा सहायता महत्वपूर्ण है।

जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि युद्ध की शुरुआत 'रूस ने की थी, और सिर्फ रूस ने। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, यूरोप और दुनिया के सहयोग से ही यूक्रेन की जानें बची हैं और मुख्य लक्ष्य यह है कि रूस की यह लड़ाई खत्म हो और फिर कभी शुरू न हो।

ये भी पढ़ें:- जिनेवा: ट्रंप की योजना पर चर्चा के लिए मिले यूक्रेन-पश्चिमी देशों के प्रतिनिधि, जेलेंस्की बोले- बंद हो रक्तपात

प्रस्ताव की आलोचना भी, समझिए कैसे?
दूसरी ओर अमेरिकी प्रस्ताव को आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। कारण है कि इसमें रूस की कुछ मांगों को स्वीकार करने जैसी बातें शामिल हैं, जैसे यूक्रेन द्वारा कुछ इलाके छोड़ना, सेना का आकार सीमित करना और नाटो में शामिल न होने का वादा करना। देखा जाए तो दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि वे ऐसी शांति चाहते हैं जो यूक्रेन की सुरक्षा, स्थिरता और पुनर्निर्माण को सुनिश्चित करे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed