सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mamdani still considers Trump a 'fascist and dictator,' despite a good rapport at the White House.

Trump Vs Mamdani: ट्रंप को अभी भी 'फासीवादी और तानाशाह' मानते हैं ममदानी, व्हाइट हाउस में दिखा था अच्छा तालमेल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 24 Nov 2025 07:51 AM IST
सार

Trump Vs Mamdani: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और न्यूयॉर्क के नवनर्विचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच भले ही व्हाइट हाउस में अच्छे माहौल में बातचीत हुई, लेकिन राजनीतिक मतभेद नहीं खत्म हुए हैं। एक बार फिर जोहरान ममदानी ने ट्रंप को फासीवादी और तानाशाह करार दिया है।

विज्ञापन
Mamdani still considers Trump a 'fascist and dictator,' despite a good rapport at the White House.
डोनाल्ड ट्रंप और जोहरान ममदानी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच पहली मुलाकात तो सौहार्द भरी दिखी थी। लेकिन ममदानी अपने पुराने बयान से जरा भी पीछे नहीं हटते दिख रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे अब भी ट्रंप को 'फासीवादी और तानाशाह' मानते हैं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - कॉप-30: न्यायसंगत जलवायु कार्रवाई के लिए भारत ने दोहराई प्रतिबद्धता, अगले सम्मेलन की तुर्किये करेगा मेजबानी
विज्ञापन
विज्ञापन


राजनीति में मतभेदों से भागना नहीं चाहिए- ममदानी
शनिवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में जोहरान ममदानी ने दोहराया कि चुनाव अभियान के दौरान दिए गए उनके तीखे बयान आज भी उसी तरह खरे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेदों से भागना नहीं चाहिए, लेकिन जनता के लिए काम करने के लिए बातचीत की जरूरत होती है। ममदानी ने आगे कहा कि 'मैं ओवल ऑफिस किसी के लिए नारे लगाने नहीं गया था। मैं गया था न्यूयॉर्कवासियों के लिए नतीजे लाने।'

व्हाइट हाउस में दिखा था अच्छा तालमेल
इस मुलाकात के दौरान जब जोहरान ममदानी से पत्रकारों ने उनसे ट्रंप को 'फासीवादी' कहने वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने इसे टालने की कोशिश की। फिर मौके पर ट्रंप ने हल्के अंदाज में ममदानी को चिढ़ाते हुए कहा, 'बस कह दो, हां कह दो।' ट्रंप ने कहा- 'कोई बात नहीं, हां कह देना आसान है।' इस पर दोनों हंस पड़े।

'महंगाई- न्यूयॉर्क की असल चिंता'
समाचार चैनल से बातचीत में जोहरान ममदानी ने बताया कि ब्रॉन्क्स और क्वींस के वे मतदाता, जिनमें ट्रंप समर्थक भी शामिल थे, सबसे ज्यादा महंगाई और बढ़ती लागत से परेशान थे। यही मुद्दा वे व्हाइट हाउस लेकर गए। उन्होंने ट्रंप को याद दिलाया कि राष्ट्रपति ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही लागत घटाने का वादा किया था।

ट्रंप और ममदानी के बीच नेशनल गार्ड पर चर्चा
ट्रंप पहले धमकी दे चुके थे कि वे न्यूयॉर्क में नेशनल गार्ड भेजेंगे। ममदानी ने कार्यक्रम में बताया कि इस मुद्दे पर भी बातचीत हुई, और उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग शहर की सुरक्षा संभालने में सक्षम है। ट्रंप बाद में बोले- 'अगर जरूरत पड़ी तभी सैनिक भेजेंगे।' और मुलाकात को रचनात्मक बताया।

यह भी पढ़ें - G20: अमेरिकी विरोध व विवादों के बीच जी-20 सम्मेलन समाप्त, भारत का दिखा दबदबा

चुनाव में जमकर किए गए थे वार-पलटवार
चुनाव से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बार-बार ममदानी को 'कम्युनिस्ट' कहा था और धमकी दी थी कि उनके जीतने पर फेडरल फंड रोक दिए जाएंगे। उन्होंने ममदानी के प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू कुओमो का खुला समर्थन भी किया था। बावजूद इसके, व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात अपेक्षा से कहीं ज्यादा सौहार्दपूर्ण रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed