सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US-Venezuela Conflict Security situation worsens in Venezuela many international flights cancel after FAA warn

US-Venezuela Conflict: वेनेजुएला में सुरक्षा हालात बिगड़े, FAA की चेतावनी के बाद कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काराकास Published by: लव गौर Updated Mon, 24 Nov 2025 02:22 AM IST
सार

US-Venezuela Conflict:  रविवार (23 नवंबर) को अंतराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेजुएला के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। इससे पहले अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने सुरक्षा बिगड़ने और सैन्य गतिविधि बढ़ने के कारण पायलटों को देश के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते समय सावधानी बरतने की चेतावनी दी थी। 

विज्ञापन
US-Venezuela Conflict Security situation worsens in Venezuela many international flights cancel after FAA warn
ट्रंप और मादुरो - फोटो : पीटीआई/एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ा रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य विकल्पों को खुला रखते हुए बी-52 परमाणु-सक्षम बॉम्बर का 'अटैक डेमो' करवाया। इससे पहले यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड विमानवाहक पोत सहित कई युद्धपोत कैरेबियन क्षेत्र में तैनात कर चुका है। इस बीच अमेरिकी विमानन नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को लेकर अलर्ट जारी किया। वहीं अब  रविवार (23 नवबंर) को कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेजुएला की उड़ानें रद्द कर दी है।

Trending Videos


छह प्रमुख विदेशी एयरलाइनों ने उड़ान सेवा रोकी
संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से दक्षिण अमेरिकी देश के आसपास बढ़ी हुई सैन्य गतिविधि के कारण "संभावित खतरनाक स्थिति" के बारे में प्रमुख एयरलाइनों को चेतावनी दिए जाने के बाद छह अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेजुएला के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। वेनेजुएला एयरलाइंस एसोसिएशन की अध्यक्ष मारिसेला डी लोआइजा के हवाले से बताया गया है कि स्पेन की इबेरिया, पुर्तगाल की टीएपी, चिली की लैटम, कोलंबिया की एवियनका, ब्राजील की जीओएल और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की कैरिबियन एयरलाइंस ने वेनेजुएला के लिए उड़ानें रोक दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US-Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जीरो ग्रैटिट्यूड तंज के बाद नरम पड़े जेलेंस्की, अमेरिका का जताया आभार

अमेरिकी चेतावनी और सैन्य तैनाती
मारिसेला दे लोआइजा के मुताबिक इन छह प्रमुख विदेशी एयरलाइनों ने अपनी सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं। वहीं तुर्किश एयरलाइंस ने 24 से 28 नवंबर तक उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की है। उड़ानों पर रोक ऐसे समय लगाई गई है, जब अमेरिका और वेनेज़ुएला के बीच तनाव बढ़ गया है। वाशिंगटन ने अपने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत कैरिबियन में सैनिकों के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े विमानवाहक पोत को भी तैनात कर दिया है। हालांकि, कराकस इस अभियान को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश बता रहा है। अमेरिकी सेना ने कैरिबियन और प्रशांत क्षेत्र में कथित ड्रग नौकाओं पर कम से कम 21 हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 83 लोग मारे गए हैं।

इस बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए चिंता जताते हुए कहा कि सभी लैटिन अमेरिकी देशों के बीच नियमित उड़ानें जारी रहनी चाहिए। उन्होंने लिखा, “देशों पर रोक लगाना, वास्तव में लोगों पर रोक लगाने जैसा है, और यह मानवता के खिलाफ अपराध है।”

ये भी पढ़ें: FAA Alert: वेनेजुएला के पास हवाई क्षेत्र को लेकर अलर्ट जारी, अमेरिका ने बी-52 बॉम्बर से किया 'डेमो अटैक'

FAA की कड़ी चेतावनी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की ओर से चेतावनी में कहा था कि वेनेजुएला में “अनिर्दिष्ट खतरे” मौजूद हैं, जो देश के ऊपर उड़ रहे विमानों, लैंडिंग और टेकऑफ कर रहे विमानों व जमीन पर खड़े विमानों तक के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed