{"_id":"697b3cf3829922e82801008d","slug":"at-least-11-killed-in-a-crash-involving-a-minibus-taxi-and-a-truck-in-south-africa-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"दक्षिण अफ्रीका में भीषण सड़क हादसा: मिनीबस टैक्सी और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, स्कूली बच्चा भी शामिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
दक्षिण अफ्रीका में भीषण सड़क हादसा: मिनीबस टैक्सी और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, स्कूली बच्चा भी शामिल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:10 PM IST
विज्ञापन
सार
दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक मिनीबस टैक्सी और एक ट्रक की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले ऐसे ही एक हादसे में 14 बच्चों की मौत हुई थी। हादसे के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हादसा
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक मिनीबस टैक्सी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सरकारी अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं ने हादसे की पुष्टि की है। यह दुर्घटना उस घटना के एक हफ्ते के बाद हुई है, जिसमें इसी तरह के सड़क हादसे में 14 स्कूली बच्चों की जान चली गई थी।
Trending Videos
कहां और कैसे हुआ हादसा
गुरुवार का यह हादसा पूर्वी क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत में डरबन शहर के पास हुआ। प्रांतीय परिवहन विभाग के अधिकारी सिबोनिसो डूमा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक स्कूली बच्चे सहित 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डूमा के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक ने अचानक यू-टर्न लिया, जिसके कारण मिनीबस टैक्सी से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों की हालत
प्राइवेट एंबुलेंस सेवा एएलएस पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरिथ जैमिसन ने कहा कि हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि मिनीबस टैक्सी का चालक मलबे में फंसा हुआ था और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
हालिया हादसों की कड़ी
यह दुर्घटना कुछ दिन पहले हुए एक और घातक हादसे के बाद हुई है, जिसमें स्कूली बच्चों को ले जा रही मिनीबस टैक्सी और एक ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में 14 बच्चों की मौत हो गई थी।
पिछले हादसे में ड्राइवर की गिरफ्तारी
19 जनवरी को जोहान्सबर्ग के पास हुई उस दुर्घटना के बाद मिनीबस टैक्सी के चालक को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, चालक पर 14 हत्या के आरोप लगाए गए, क्योंकि वह वाहनों की कतार को ओवरटेक करते हुए तेज और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके बाद उसकी ट्रक से टक्कर हो गई। राज्य के अभियोजकों के मुताबिक, 22 वर्षीय चालक पर पहले गैर-इरादतन हत्या जैसे अपराध का मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में हत्या के आरोपों में बदल दिया गया।
मिनीबस टैक्सी दक्षिण अफ्रीका में आम लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रमुख साधन हैं। एक अनुमान के अनुसार, देश में लगभग 70 प्रतिशत यात्री रोज़ाना यात्रा के लिए मिनीबस टैक्सियों पर निर्भर हैं। लगातार हो रहे हादसों ने इस परिवहन व्यवस्था की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।