सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia Dagestan Attack Death toll rises to 20 after gunmen attack world news in hindi

Dagestan Attack: रूस में आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 तक पहुंची, 15 पुलिसकर्मी शामिल; 12 घायल

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, मॉस्को Published by: विशांत श्रीवास्तव Updated Tue, 25 Jun 2024 03:28 AM IST
विज्ञापन
सार

Dagestan Attack: रूस आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 तक पहुंची, 15 पुलिसकर्मी शामिल; 12 लोग घायल

Russia Dagestan Attack Death toll rises to 20 after gunmen attack world news in hindi
रूस में आतंकी हमला - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के दागेस्तान में यहूदी धर्म स्थल और चर्च पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अल जजीरा ने रूस की जांच समिति का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। इसके बाद रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र दागेस्तान में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।

loader


इस हमले में 15 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं, जबकि एक पुजारी सहित कई नागरिकों की जान चली गई। हमले में 12 लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में 5 हमलावर भी मारे गए हैं। रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्कप्रीस्ट निकोलाई कोटेलनिकोव को भी डब्रेंट में क्रूरता पूर्वक मार दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


रविवार को रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के पेंटेकोस्ट में त्योहार के दिन बंदूकधारियों ने डर्बेंट और माखचकाला शहरों में चर्च, यहूदियों के धर्म स्थल और पुलिस चौकी पर हमला किया दिया था। 

 सुरक्षाबलों ने हमलावरों को मार गिराया
हमलों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अधिकारियों ने एक आतंकवादी अधिनियम के आरोप में एक आपराधिक जांच शुरू की। इससे पहले देर रात आई विदेशी मीडिया की शुरुआती खबर में इसे आतंकी हमला बताया गया। फायरिंग में चर्च के पादरी और पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत की खबर आई थी। अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16 हो चुका है। वहीं,  हमलावरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के दौरान रूस के सुरक्षाबलों ने कई हमलावरों को मार गिराया।

एक को हिरासत में लिया
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी Tass ने कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से बताया कि दागेस्तानी के एक अधिकारी को हमलों में उनके बेटों की संलिप्तता को लेकर हिरासत में लिया गया है।

मेलिकोव ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति कानून प्रवर्तन और स्थानीय अधिकारियों के नियंत्रण में है। उन्होंने कसम खाई कि हमलों की जांच तब तक जारी रहेगी जब तक कि आतंकवादियों का पता नहीं चल जाता। उन्होंने बिना सबूत दिए दावा किया कि हमलों की तैयारी विदेश से की गई हो सकती है। 

क्रीमिया पर आतंकी हमलों के पीछे ब्रिटेन और अमेरिका : रूस
 क्रीमिया पर हुए हमले को लेकर रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा कि रविवार को हुए हमले के पीछे ब्रिटेन और अमेरिका का हाथ है। मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा कि इन भयानक अपराधों में अमेरिका-ब्रिटेन की संलिप्तता किसी भी संदेह से परे है। अपराधों का जवाब निश्चित रूप से दिया जाएगा। बयान में कहा गया कि 23 जून को यूक्रेन ने अमेरिका और ब्रिटेन के समर्थन से सेवस्तोपोल में रूसी नागरिकों पर एक जघन्य आतंकी हमला किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed