सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canadian PM Carney and Mexican President Sheinbaum meet to discuss trade strategy Donald Trump Tariff War

Tariffs: ट्रंप की धमकियों के बीच मैक्सिको पहुंचे कनाडाई PM कार्नी, शीनबाम से की मुलाकात; व्यापार पर हुई चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको सिटी। Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 06:36 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर धमकियों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मैक्सिको दौरे पर पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति शीनबाम से USMCA समझौते को मजबूत रखने और ट्रंप के रवैये से निपटने की रणनीति पर चर्चा की। 2026 में होने वाली ट्रेड डील समीक्षा से पहले दोनों देश मिलकर मोर्चा संभाल रहे हैं।

Canadian PM Carney and Mexican President Sheinbaum meet to discuss trade strategy Donald Trump Tariff War
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम - फोटो : एक्स@Claudiashein
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर धमकियों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी दो दिवसीय दौरे पर मैक्सिको पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से मुलाकात की। कार्नी के मैक्सिको के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अमेरिका की संभावित टैरिफ (शुल्क) नीतियों के बीच व्यापार को कैसे बचाकर बढ़ाया जाए और यूनाइटेड स्टेट्स-मैक्सिको-कनाडा समझौता (यूएसएमसीए) को मजबूत रखना है। बता दें कि यूएसएमसीए तीनों देशों के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता है, जिसकी समीक्षा 2026 में होने वाली है। ध्यान रहे कि 75% से अधिक कनाडाई निर्यात और 80% से ज्यादा मैक्सिकन निर्यात अमेरिका को जाता है।

loader


मुलाकात के दौरान ट्रंप के रवैये पर चर्चा
कनाडा और मैक्सिको दोनों देशों के नेताओं ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रवैये पर चर्चा की। ट्रंप ने दोनों देशों को फेंटेनाइल तस्करी से जोड़ा और स्टील व एल्युमिनियम पर 50% तक का टैरिफ लगाया। ऐसे में दोनों देश मिलकर ट्रंप के साथ निपटने की रणनीति बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- IAEA: ईरान पर भारी पड़ी पश्चिमी देशों की लॉबिंग, पीछे खींचे कदम; परमाणु स्थलों पर हमलों की रोक का मसौदा टला

समुद्री व्यापार का नया रास्ता
इस चर्चा को लेकर राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि दोनों देश अब समुद्री रास्तों के जरिए सीधे व्यापार बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं ताकि माल अमेरिका से होकर न गुजरे। उन्होंने कहा कि हम दोनों महासागरों में बंदरगाहों के जरिए व्यापार को मजबूत करना चाहते हैं।

देखा जाए तो मैक्सिको में कनाडा की खनन कंपनियों का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है, जो करीब 70% तक है। हालांकि इसको लेकर राष्ट्रपति शीनबाम ने साफ कहा कि ये कंपनियां मैक्सिको के पर्यावरण कानूनों का पालन करें, जो उन्होंने हमेशा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:- Brazil : 'ट्रंप दुनिया के शहंशाह नहीं'; टैरिफ को लेकर अमेरिकी समकक्ष पर बिफरे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला

कनाडाई प्रीमियर की पुरानी टिप्पणी से नाराज मैक्सिको
गौरतलब है कि बीते साल कुछ कनाडाई प्रांतीय मुख्यमंत्रियों ने मैक्सिको को अमेरिका-कनाडा ट्रेड डील से बाहर रखने की बात कही थी, जिससे मैक्सिको नाराज हुआ। इस पर कनाडाई सीनेटर पीटर बोएम ने कहा कि ये बयान उनकी जिम्मेदारी से बाहर थे और इससे मेक्सिकन नेताओं को ठेस पहुंची।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed