सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump to speak with Chinese President Xi Jinping today could reach a major deal on TikTok app

US-China: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आज बात करेंगे ट्रंप, टिकटॉक को लेकर समझौते पर बन सकती है सहमति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 03:23 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन दौरे के दौरान कहा कि वे शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों इस एप को लेकर होने वाले समझौते के बेहद करीब हैं। ट्रंप ने बताया कि टिकटॉक में बड़ा मूल्य है और इसने उनके चुनाव अभियान में युवाओं के बीच असाधारण सफलता दिलाई थी।

Donald Trump to speak with Chinese President Xi Jinping today could reach a major deal on TikTok app
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वे आज यानी शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच इस मामले में काफी हद तक समझौता के करीब हैं। ट्रंप ने ये बात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेव वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति शी इसलिए बात करेंगे ताकि टिकटॉक पर कुछ फाइनल हो सकें। 

loader


इस दौरान ट्रंप ने भी कहा कि इस ऐप में बहुत मूल्य है और मैं इस मूल्य को छोड़ना नहीं चाहता, क्योंकि मुझे टिकटॉक पसंद है। उन्होंने कहा कि टिकटॉक ने उनके पिछले चुनाव अभियान में मदद की थी। इस ऐप ने युवा वोटरों के बीच मुझे असाधारण सफलता दिलाई, जिस तरह से कोई रिपब्लिकन पहले कभी सपने में भी नहीं सोच पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: अफगानिस्तान में बगराम एयरबेस दोबारा हासिल करना चाहते हैं ट्रंप, बना रहे रणनीति; चीन के खतरे का दिया हवाला

टिकटॉक को लेकर ट्रंप का रुख 
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास टिकटॉक के ऑपरेशन पर एक रणनीतिक लाभ है। टिकटॉक का बहुत मूल्य है और यह मूल्य अमेरिका के हाथ में है क्योंकि हमें इसे मंजूरी देनी होती है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर मेरे पास इसे मंजूरी देने का अधिकार है। ट्रंप ने कहा कि इस डील में शामिल निवेशक दुनिया के सबसे बड़े और अमीर निवेशकों में से हैं और वे अच्छा काम करेंगे। यह डील चीन के साथ मिलकर हो रही है। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी बताया कि इस डील से अमेरिका को आर्थिक लाभ भी होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस डील के लिए बहुत बड़ा भुगतान मिलेगा, जिसे मैं फी-प्लस कहता हूं, और मैं इसे बेकार नहीं करना चाहता।

ट्रंप ने इस बात को लेकर चेतावनी भी दी
इसके साथ ही युवा वोटरों के बीच टिकटॉक की लोकप्रियता पर ध्यान देते हुए ट्रंप ने चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर इसे बंद किया गया तो बहुत से युवा नाराज होंगे। मैं टिकटॉक का इस्तेमाल बिलकुल ईमानदारी से करता हूं, रोज छोटे-छोटे बयान देता हूं। ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक का मालिकाना हक पूरी तरह से अमेरिकी निवेशकों के पास होगा, जो "अच्छे, ईमानदार, अमीर लोग और कंपनियां होंगी जो अमेरिका से प्यार करती हैं।

Donald Trump to speak with Chinese President Xi Jinping today could reach a major deal on TikTok app
ट्रंप और स्टार्मर ने तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर किए - फोटो : PTI

फलस्तीन को लेकर स्टार्मर के रुख पर ट्रंप असहमत
उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के उस फैसले से असहमति जताई है जिसमें लंदन ने फलस्तीन को एक अलग राज्य के रूप में मान्यता देने की योजना बनाई है। यह बात ट्रंप ने लंदन में स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। ट्रंप ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर असहमति है। यह हमारी कुछ ही असहमतियों में से एक है।

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने सात अक्तूबर को हमास की तरफ से इस्राइल पर किए गए हमले की भयानकता पर जोर देते हुए कहा कि उनका सबसे बड़ा मकसद बंदी बनाए गए लोगों की जल्द रिहाई है। उन्होंने कहा कि हमें सात अक्तूबर को नहीं भूलना चाहिए, जो दुनिया के इतिहास का सबसे भयंकर और हिंसक दिन था। मैं चाहता हूं कि बंदियों को तुरंत वापस लाया जाए। मैंने ऐसी कहानियां सुनी हैं जो कभी सोची भी नहीं थीं। वहां कोई इंसानियत नहीं थी। हमास ने कहा है कि वे हमले के सामने बंदियों को रखेंगे।

ये भी पढ़ें:- UN: संयुक्त राष्ट्र के गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर अमेरिका ने एक बार फिर किया वीटो, बाकी सभी देश थे पक्ष में

गाजा की स्थिति को स्टार्मर ने बताया असहनीय
इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गाजा की स्थिति को असहनीय बताया। साथ ही कहा कि वहां मदद जल्दी पहुंचानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि गाजा की स्थिति असहनीय है। हमें वहां जल्दी से मदद पहुंचानी होगी। फलस्तीन को एक अलग राज्य के रूप में मान्यता देने पर स्टार्मर ने कहा कि यह उस पूरी योजना का हिस्सा है, जिससे हम वर्तमान भयंकर स्थिति से एक सुरक्षित और स्थिर इस्राइल और एक सक्षम फलस्तीनी राज्य की ओर बढ़ सकें।

हालांकि स्टार्मर ने साफ कहा कि ब्रिटेन हमास को एक आतंकवादी संगठन मानता है और वह फलस्तीन के शासन में कभी हिस्सा नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि वे एक आतंकवादी संगठन हैं और फलस्तीन के भविष्य के शासन में उनका कोई स्थान नहीं होगा। अंत में स्टार्मर ने कहा कि सात अक्तूबर को जो हुआ वह होलोकॉस्ट के बाद का सबसे भयानक हमला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed