सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Australia Cabinet sworn in after landslide election victory anthony albanese

Australia: आम चुनाव में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कैबिनेट का शपथ ग्रहण, पहले दौरे पर इंडोनेशिया जाएंगे एल्बानीज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 13 May 2025 08:24 AM IST
विज्ञापन
सार

एंथनी एल्बानीज की नई कैबिनेट में 30 नाम शामिल हैं। नई कैबिनेट में उनकी पिछली सरकार में उद्योग और विज्ञान मंत्री रहे एड ह्युसिक को जगह नहीं मिली है। ह्युसिक ने आरोप लगाया है कि इस्राइल की आलोचना करने के लिए उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है।

Australia Cabinet sworn in after landslide election victory anthony albanese
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज - फोटो : एएनआई/एक्स@एंथनी अल्बानीज
loader

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलियाई चुनाव में दमदार जीत के बाद मंगलवार को नई सरकार की कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। चुनाव में एंथनी एल्बानीज के नेतृत्व में सेंटर लेफ्ट लेबर पार्टी ने जीत दर्ज की है। अभी भी वोटों की गिनती जारी है। ऑस्ट्रेलियाई संसद की कुल 150 सीटों में से लेबर पार्टी 92 से 95 सीटें जीत सकती है। पिछले चुनाव में लेबर पार्टी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 
Trending Videos


पहले विदेश दौरे पर इंडोनेशिया जाएंगे एंथनी एल्बानीज
विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 41 सीटों से संतोष करना पड़ा है और यह पार्टी के सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक है। पार्टी ने मंगलवार को सूसन ले को अपना नया नेता चुन लिया क्योंकि पूर्व नेता पीटर डटन अपनी संसदीय सीट पर भी चुनाव हार गए, जिसके बाद उन्हें पार्टी के नेता का पद छोड़ना पड़ा। कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को ही कैबिनेट की पहली बैठक हुई। प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानीज बुधवार को अपने नए कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर इंडोनेशिया जा रहे हैं। वहीं से वे रोम के लिए रवाना होंगे, जहां वे नए पोप लियो 14वें के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। रोम में एंथनी एल्बानीज दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। जिनमें कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी भी शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- US-China Ties: 'चीन के साथ संबंध अब बहुत अच्छे', जेनेवा में टैरिफ पर सहमति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

नई कैबिनेट में बड़े बदलाव नहीं
एंथनी एल्बानीज की नई कैबिनेट में 30 नाम शामिल हैं। नई कैबिनेट में उनकी पिछली सरकार में उद्योग और विज्ञान मंत्री रहे एड ह्युसिक को जगह नहीं मिली है। ह्युसिक ने आरोप लगाया है कि इस्राइल की आलोचना करने के लिए उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है। ह्युसिक बोस्नियाई मूल के मुस्लिम नेता हैं। ऑस्ट्रेलिया की नेशनल इमाम काउंसिल के सलाहकार बिलाल रऊफ ने पीएम एल्बानीज से जवाब मांगा है कि क्या ह्युसिक को इस्राइल की आलोचना करने के चलते कैबिनेट से बाहर किया गया है? एंथनी एल्बानीज की नई कैबिनेट में किसी यहूदी नेता को जगह नहीं मिली है। कुछ बदलाव के अलावा एंथनी एल्बानीज की नई कैबिनेट पिछली कैबिनेट जैसी ही है। 
 

ये भी पढ़ें- Iran-US Tension: अमेरिका ने ईरान के खिलाफ लगाए नए प्रतिबंध; जारी परमाणु वार्ता के बीच उठाया ये कदम



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed