सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   bangladesh attack on hindu teacher house set on fire

Bangladesh: बांग्लादेश में नहीं थम रहे अल्पसंख्यकों पर हमले, सिलहट में हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 16 Jan 2026 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं और बांग्लादेश की सरकार मूकदर्शक बनकर चुपचाप ये सब देख रही है। ताजा मामले में एक हिंदू शिक्ष के घर में आग लगा दी गई। इससे पहले भी ऐसी ही कई घटनाएं हो चुकी हैं। 

bangladesh attack on hindu teacher house set on fire
हिंदू शिक्षक के घर को कर दिया गया आग के हवाले - फोटो : एक्स/@salah_shoaib
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं नहीं थम रही हैं और कट्टरपंथी खुलेआम हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामले में एक हिंदू शिक्षक के घर में आग लगा दी गई। घटना बांग्लादेश के सिलहट जिले के गोवाइनघाट इलाके की है। जहां शिक्षक बिरेंद्र कुमार के घर को आग के हवाले कर दिया गया। 
Trending Videos


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय हिंदू समुदाय बेहद डरा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि आग लगने पर शिक्षका परिवार बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। अभी तक साफ नहीं हो सका है कि आग किसने लगाई और क्यों लगाई? मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कट्टरपंथियों ने ही हिंदू शिक्षक के घर आग लगाई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं आम हुईं
  • हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों में आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि बीते पांच दिनों में ऐसी छह घटनाएं हो चुकी हैं, जहां हिंदुओं के घरों को आग लगा दी गई।
  • बीते दिसंबर माह में भी चटगांव में कट्टरपंथियों ने घरों के दरवाजे बाहर से बंद करके दो हिंदू परिवारों के घरों में आग लगा दी। इस घटना में दोनों परिवारों के लोग बाल-बाल बचे थे। 
  • इस हफ्ते की शुरुआत में ही बांग्लादेश के फेनी जिले में एक अन्य हिंदू व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित युवक एक ऑटो रिक्शा चालक था, जिसकी पहचान समीर दास के रूप में हुई थी। पुलिस ने उसका शव एक खेत से बरामद किया था। 
  • बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के सत्ता से बेदखल होने और मोहम्मद यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद से हिंदुओं पर हमले की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। हाल के दिनों में कई हिंदू युवकों की हत्याएं हुई हैं।
  • बीते दिसंबर में ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इन घटनाओँ को लेकर बांग्लादेश का हिंदू समुदाय बुरी तरह से डरा हुआ है। 
ये भी पढ़ेंSouth Korea: पूर्व राष्ट्रपति को पांच साल की जेल, मार्शल लॉ लागू करने के मामलों में सुनाई गई पहली सजा


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed